इस हफ्ते IPO बाजार में मचेगी हलचल, लॉन्च होंगे 10 नए IPO, निवेशकों को मिलेगा कमाई का बड़ा मौका।

आने वाला कारोबारी हफ्ता आईपीओ निवेशकों के लिए खास होने वाला है। 25 अगस्त से 29 अगस्त के दौरान शेयर बाजार में 10 नए आईपीओ आने वाले ही जिनके जरिए कम्पनियां करीब 1240 करोड़ रूपये जुटाने की तैयारी कर रही है। इनमें 2 मेनबोर्ड सेगमेंट के आईपीओ होंगे जबकि 8 SME सेगमेंट के आईपीओ होंगे। इस दौरान कई नई कंपनियों की भी लिस्टिंग होगी।
यह भी पढ़ें: ऐसे देख Patel Retail IPO Allotment Status, 95% के सब्सक्रिप्शन के साथ IPO ने मचाई धूम!
मेनबोर्ड IPO
Vikran Engineering IPO
विक्रान इंजिनियरिंग का आईपीओ 26 अगस्त से 29 अगस्त तक सब्सिप्शन के लिए खोला जाएगा। कंपनी पब्लिक इश्यू के जरिए 772 करोड़ रूपये जुटाने का प्रयास करेगी। इसके लिए प्राइस बैंड 92 से 97 रूपये रखा गया है। ग्रे मार्केट में इसका शेयर 18 रूपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है।
Enlon Healthcare IPO
एनकॉन हेल्थकेयर भी इसी हफ्ते अपना आईपीओ लॉन्च कर रही है। यह 26 से 29 अगस्त तक खुला रहेगा। यह 121.3 करोड़ का इश्यू है। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 84 से 91 प्रति शेयर रखा है। यह कंपनी केमिकल मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से जुड़ी हुई है।
यह भी पढ़ें: सबसे बड़ा IPO लाने की तैयारी में मुकेश अंबानी, जल्द आयेगा Jio का 52000 करोड़ रूपये का IPO
SME IPO
NIS Management IPO
एनआईएस मैनेजमेंट का आईपीओ 25 से 28 अगस्त तक इश्यू के लिए खोला जायेगा। इसका प्राइस बैंड 105 से 111 रूपये रखा गया है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 60.5 करोड़ रूपये जुटाना चाहती है। इसमें 51.2 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 8.26 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल है। इसकी ग्रे मार्केट प्राइस 7 रूपये है।
Globtier Infotech IPO
ग्लोबटियर इंफोटेक का आईपीओ कब 25 अगस्त से 28 अगस्त तक खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 72 रूपये प्रति शेयर रखा गया है। इसके जरिए कंपनी का 31.5 करोड़ रूपये की कमाई करने का लक्ष्य है। इसमें ऑफर फिर सेल और फ्रेश इश्यू दोनों शामिल होंगे।
Sattva Engineering Construction IPO
सत्व इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन आईपीओ 26 से 29 अगस्त तक इश्यू के लिया खुलेगा। कंपनी इसके जरिए 0.47 करोड़ के इक्विटी शेयर जारी करके 35.38 करोड़ रूपये जुटाने की कोशिश करेंगी। इसका प्राइस बैंड 70 से 75 रूपये प्रति शेयर होगी। ग्रे मार्केट में इसका शेयर 15 रूपये पर कारोबार कर रहा है।
Current Infraprojects IPO
करेंट इंफ्राप्रोजेक्ट का आईपीओ अगले हफ्ते 26 से 29 के बीच खुलेगा। कंपनी ने इश्यू के लिए 76 से80 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 41.8 करोड़ रुपये जुटाएगी। ग्रे मार्केट में इसका शेयर 40 रूपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है।
Abril Paper Tech IPO
अबरील पेपर का आईपीओ 29 अगस्त से 2 सितंबर के बीच खुलेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 61 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया हैं। इस आईपीओ के जरिए कंपनी का उद्देश्य 13.42 करोड़ रुपये जुटाने का है।
Sneha Organics IPO
स्नेहा ऑर्गेनिक्स का आईपीओ इश्यू के लिए 29 अगस्त से खो 2 सितंबर तक खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 115 से 122 रूपये रखा गया है। यह कंपनी का 32. 68 करोड़ रूपये का बुक बिल्ड इश्यू जिसमें 27 लाख इक्विटी शेयर का नया इश्यू शामिल है। ग्रे मार्केट में इसका शेयर 18 रूपये पर कारोबार कर रहा है
Sugs Lloyd IPO
सुग्स लॉयड का आईपीओ 29 अगस्त से 2 सितंबर के बीच खुलेगा । कंपनी इस आईपीओ से 85.66 करोड़ रुपये जुटाना चाहती हैं। इसका प्राइस बैंड 117 से 123 रूपये प्रति शेयर रखा गया है।
Oval Project IPO
ओवल प्रोजेक्ट का आईपीओ 28 अगस्त से 1 सितंबर के बीच खोला जायेगा। यह कंपनी का 46.74 करोड़ रुपये का बुक बिल्ड इश्यू है। इसका प्राइस बैंड 80 से 85 रूपये प्रति शेयर रखा गया है।