बॉलीवुडमनोरंजन

Ashish Chanchalani और Elli Avram ने ये फोटो पोस्ट कर किया फैंस को शॉक

यूट्यूबर आशीष चंचलानी यूट्यूब की दुनिया का एक जाना माना नाम है। अपनी यूट्यूब वीडियो के जरिए आशीष ने दुनिया भर में काफी नाम कमाया हैं। अपनी यूट्यूब वीडियो के जरिए आशीष फैंस का दिल जीतते आए है और अब आशीष ने अपने फैंस को एक फोटो शेयर करके चौका दिया है। दरअसल आशीष ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर एली अवराम के साथ एक फोटो पोस्ट की। एली अवराम एक एक्टर और मॉडल है जिन्हें कई फिल्मों और बिग बॉस में देखा गया है। एली के साथ पोस्ट की हुई इस फोटो में आशीष एली को गोद में उठाए हुए है और एली हाथ में फूल पकड़े हुए है। फोटो में दोनों काफी खुश नजर आ रहे है। इस फोटो के साथ आशीष ने लिखा“फाइनल”

क्या हैं रिलेशनशिप का सच

आशीष के इस पोस्ट को लेकर असमंजस बना हुआ। फोटो से ये अंदाजा लगाना मुश्किल है कि क्या ये फोटो दोनों के किसी आने वाले प्रोजेक्ट से जुड़ी हुई है या फिर आशीष और एली एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में है। हालांकि इस  पोस्ट को देखने के बाद आशीष के फैंस, दोस्त और साथी कलाकारों ने उन्हें और एली को बधाईयां और शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया है। उनकी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लोग दोनों पर प्यार लुटाते नजर आ रहे है।

आशीष चंचलानी और एली अवराम 2025 में एक इवेंट के दौरान

कब आई थी रिलेशनशिप की खबरे

इन दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें जनवरी 2025 से आना शुरू हो गई थी। जिसके बाद न ही आशीष और न ही एली किसी ने भी अपने रिलेशनशिप से जुड़ी खबर पर कोई प्रतिक्रिया दी। फरवरी में एले लिस्ट 2025 इवेंट में दोनों को एक साथ देखा गया था, तबसे इन दोनों के रिलेशनशिप की खबरों ने तेजी पकड़ी थी।

अशीष और एली जनवरी 2025 में इवेंट के दौरान

वहीं साल 2024 मे आशीष ने बताया था कि वो रिलेशनशिप में थे लेकिन उनका ब्रेकअप हो गया जिसके बाद उनका वजन 130 किलो तक हो गया। जिसके बाद उन्होंने अपने कुछ टेस्ट करवाएं जिनमें उन्हें प्री डायबिटीज, प्री थायराइड और हाई कोलेस्टेरॉल निकला। इसके बाद आशीष ने खुदका ट्रांसफॉर्मेशन कर अपने फैंस को चौका दिया था और वह एक काफी फिट और अलग अंदाज में नजर आए थे। वही एली की बात करे तो, एली का नाम भी हार्दिक पंड्या के साथ जोड़ा जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button