ऑटोमोबाइल

जल्द लॉन्च होगी Renault की सबसे सस्ती और किफायती कार ‘Renault Triber 2025’

भारत में ऐसी कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है जो आराम के साथ अच्छा माइलेज और ज्यादा जगह अपने ग्राहकों को दे। ग्राहक भी एक बेहतर फैमिली कार ज्यादा पसंद करते है और ग्राहकों की इन्हीं डिमांड को ध्यान में रखते हुए निर्माता कंपनी Renault ने भारत में अपनी अपडेटेड और किफायती Renault MPV Triber Facelift को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। ये नई रेनॉल्ट ट्राइबर 2025 इस समय की सबसे किफ़ायती और पारिवारिक गाड़ी बनकर सामने आई है। सिर्फ़ 6 लाख से शुरू होने वाली यह कार 34Km /Hr तक का माइलेज देती है। इसके साथ ही स्टाइलिश, लुक, ब्रांडेड फ़ीचर्स और अच्छे EMI प्लान प्रदान कर रही है। पहली बार ट्राइबर को 19 जून 2019 में लॉन्च किया था। ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए अब कंपनी 23 जुलाई को Triber facelift को लॉन्च कर सकती है। आइये जानते हैं क्या खास और नया इसमें देखने को मिलेगा। भारत में इसका मुकाबला Maruti Ertiga से होगा।

 

स्टाइलिश डिज़ाइन

ये नई ट्राइबर डिज़ाइन के मामले में कोई समझौता नहीं करती। 2025 मॉडल में बोल्ड फ्रंट ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED डीआरएल और स्टाइलिश व्हील कवर हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। डुअल-टोन बॉडी कलर ऑप्शन और स्लीक रूफ रेल्स इसके स्पोर्टी एमपीवी लुक को और निखारते हैं। इसके अलावा कार के साइड प्रोफाइल को भी चेंज किया जाएगा और इसके रियर प्रोफाइल में नई टेल लाइट्स में इसमें देखने को मिलेगी।

पावर और माइलेज

इंजन की बात करें तो नई ट्राइबर में 1.0Lका पेट्रोल इंजन जो 72hp की पावर जनरेट करेगा। इसे 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आयेगी। इसका सीएनजी वेरिएंट 34 किमी/किलोग्राम तक का माइलेज देता है और पेट्रोल वर्जन 20 किमी/लीटर का माइलेज देता है।

फीचर

Triber में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, रियर AC , डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, led लाइटिंग, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा देखने को मिलते है। इसके साथ डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, सीटबेल्ट रिमाइंडर और मज़बूत क्रैश-रेज़िस्टेंट बॉडी शामिल है। इसके टॉप वेरिएंट में साइड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल-स्टार्ट असिस्ट जैसे फ़ीचर्स भी हैं। ये गाड़ी एक 7 सीटर स्पेशियस कार है। इन सभी फीचर के साथ ये एक महंगी suv कार को टक्कर दे सकती है

EMI ऑप्शन

ट्राइबर का एहम फायदा इसके साथ मिलने वाली इसकी फाइनेस सुविधाएं है। इस गाड़ी के साथ ग्राहकों को जीरो डाउन पेमेंट स्कीम के ₹11,000 से बुकिंग मूल्य के साथ खरीद सकते हैं।

कीमत

रेनॉल्ट ट्राइबर 2025 के बेस वेरिएंट (RXE) की शुरुआती कीमत 6.14 लाख रूपये है । प्रीमियम फीचर्स वाले टॉप-एंड RXZ वेरिएंट की कीमत भी 8.5 लाख रुपए है। इसकी किफायती कीमत इसे ग्राहकों के बजट में आसानी से फिट करती है।

ये कार एक फैमिली कार है जो ग्राहकों को प्रीमियम फीचर के साथ कई ऐसे फीचर देती है जो ग्राहकों को ज्यादा पैसे खर्च कर एक 7 सीटर suv कार में मिलेंगे। अगर आप कम बजट में कोई ऐसी कार तलाश रहे हैं, जिसमें बड़ी फैमिली आराम से सवारी कर सके तो Renault Triber एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button