टेक

WhatsApp को टक्कर! Twitter फाउंडर का नया धमाका – बिना SIM और इंटरनेट करेगा कमाल

WhatsApp दुनिया का एक सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। इसके डेली करीब 295 करोड़ के एक्टिव यूजर्स हैं। बहुत जल्द ही मेटा के इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप का क्रेज भी खत्म हो सकता है। Twitter (अब X) के को-फाउंडर जैक डॉर्सी ने एक ऐसा मैसेजिंग ऐप को लॉन्च किया है, जिसे इस्तेमाल करने के लिए न तो इंटरनेट और न ही सिम कार्ड की जरूरत पड़ेगी। यही नहीं, यह ऐप वाट्सऐप की तरह ही एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन फीचर के भी साथ आता है और इस पर की जाने वाली बातचीत केवल दो लोगों के बीच ही बनी रहेगी।

Bitchat मैसेजिंग ऐप

Twitter के फाउंडर जैक डॉर्सी ने इस एक ऑफलाइन चैटिंग ऐप के तौर पर लॉन्च किया गया है। इसे इस्तेमाल करने के लिए केवल ब्लूटूथ कनेक्शन की जरूरत पड़ती है। ब्लूटूथ के मेश नेटवर्क का इस्तेमाल करके इस ऐप के जरिए भी चैटिंग करी जा सकती है। यूजर्स इसके जरिए एक-दूसरे को मैसेज भी भेज सकते हैं और ये मैसेज पूरी तरह एनक्रिप्टेड भी होते हैं। इस इंस्टैंट ऑफलाइन चैटिंग ऐप में टेम्पोररी मैसेज को भेजने, चैटिंग के लिए ग्रुप क्रिएट करने जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। यही नहीं, अपनी पहचान छुपाकर इस ऐप के जरिए भी चैटिंग कर सकते हैं। इसमें याहू मैसेंजर की तरह चैट रूम्स भी मिलेंगे और पूरी तरह पासवर्ड प्रोटेक्टेड भी होंगे।

Twitter
Twitter

Bitchat में चैट नहीं होगी स्टोर

Bitchat ऐप की खास बात यह है कि इसमें लोगो की बातचीत स्टोर नहीं होती है और न ही इसे यूज करने के लिए किसी कॉन्टैक्ट की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। रेंडमली किसी से भी पहचान छुपाकर लोग बात कर सकते हैं। यह ऐप खास तौर पर उन जगहों के लिए काफी कामगार साबित रहेगा, जहां इंटरनेट की कनेक्टिविटी नहीं है। मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट न रहने पर भी आपात की स्थिति में इस ऐप के जरिए आस-पास के लोगों के कनेक्ट भी किया जा सकेगा।

चैट स्टोर नहीं होने पर और आइडेंटिटी रिवील नहीं होने की वजह से इस ऐप को पूरी तरह से सिक्योर भी कहा जा सकता है। इसमें यूजर्स की प्राइवेसी के लीक होने का खतरा बेहद ही कम रहता है। इस ऐप को भारत में कब रोल आउट भी किया जाएगा यह अभी कहा नहीं जा सकता है।

Also Read: विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज व अन्य 27 पर ईडी ने दर्ज किया मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button