ऑटोमोबाइल

Venue और Nexon को टक्कर देगी नई Renault Kiger Facelift 2025, स्टाइलिश लुक के साथ मिलेंगे कई लाज़वाब फीचर्स!

Renault ने अपनी कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी सेगमेंट की नई कार Renault Kiger Facelift 2025 को रविवार को भारत में लॉन्च किया। पहले यह कार 2021 में लॉन्च हुई थी। इस सेगमेंट की कारो की भारत में सबसे ज्यादा मांग रहती है। नई Renault Kiger Facelift 2025 को नए डिजाइन, लाजवाब इंटीरियर, शानदार एडवांस फीचर और दमदार टर्बो इंजन के साथ बाजार में उतारा गया है। इसकी शुरुआती कीमत 6.29 लाख रूपये रखी गई है।

यह भी पढ़ें: Nexa की 10वीं सालगिराह पर लॉन्च हुई Maruti Suzuki Grand Vitara Phantom Blaq!

फीचर्स और सेफ्टी

Renault Kiger Facelift में 360-डिग्री कैमरा, ऑटो हेडलाइट्स, वाइपर्स, वायरलेस चार्जर, ब्ल्यूटूट कनेक्टिविटी, रिफ्रेश डैशबोर्ड, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, रियर AC वेंट्स और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए है। इसमें सेफ्टी के लिए 21 एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स मिलते है जिनमें 6 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड), ESP, टायर प्रेशर मॉनिटर, ISOFIX, हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA) जैसे फीचर्स शामिल हैं।

डिजाइन और कलर

Renault Kiger Facelift में नया अपग्रेड फ्रंट फेस और नई फ्रंट ग्रिल के साथ नया 2D डायमंड लोगो लगाया गया है। इसके अलावा नए एलईडी हैंडलैंप्स और टेललैंप्स लगाए गए हैं। इसमें नए बंपर डिजाइन और 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। वही इसके इंटीरियर में ‘नॉयर’ और ‘कूल ग्रे’ थीम और नई अपहोल्स्ट्री दी गई है। कंपनी ने इस कार को Oasis Yellow और Shady Grey जैसे दो बेहतरीन रंगों में लॉन्च किया है।

यह भी पढ़ें: Tata की 10 लाख से कम कीमत वाली ये 3 नई दमदार SUV जल्द होगी लॉन्च

इंजन और परफॉर्मेंस

Renault Kiger Facelift 2025 में दो इंजन ऑप्शन मिलते है। इसमें एक 72 hp की पावर और 96nm का टर्क जनरेट करने वाला 1.0 लीटर NA पेट्रोल इंजन और 100 hp की पावर और 160nm का टर्क जनरेट करने वाला 1.0 लीटर Turbo पेट्रोल इंजन मिलता है। दोनों इंजनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। NA इंजन में AMT गियरबॉक्स का विकल्प है, जबकि Turbo इंजन CVT ऑटोमैटिक के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि Kiger इस सेगमेंट में सबसे बेहतर 0-100 किमी/घंटा टाइम देती है।

यह भी पढ़ें: अब इंतेज़ार हुआ खत्म भारत में लॉन्च हुई MG Cyberster EV Sports कार, केवल 3.2 सेकंड में पकड़ेगी 0 से 100 km/h की रफ्तार।

कीमत और वेरिएंट

Renault Kiger Facelift 2025 की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख 29 हजार रुपए से लेकर 11 लाख 29 हजार रुपए तक है। कंपनी ने इस कार को चार वेरिएंट्स – Authentic, Evolution, Techno और इमोशन में लॉन्च किया है। कंपनी जल्द ही इस कार बुकिंग और डिलीवरी शुरू करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button