ऐसे देख Patel Retail IPO Allotment Status, 95% के सब्सक्रिप्शन के साथ IPO ने मचाई धूम!

शुक्रवार 22 अगस्त को पटेल रिटेल आईपीओ का अलॉटमेंट फ़ाइनल किया गया। इसे निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। BSE के आंकड़ों के अनुसार पटेल रिटेल आईपीओ को 95.7 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। अनलिस्टेड मार्केट में भी इसका GMP अच्छा प्रदर्शन कर रहा है जिससे अच्छे मुनाफे की उम्मीद जताई जा रही है। आईपीओ 19 अगस्त से 21 अगस्त तक सब्सक्राइब करने के लिए खोला गया था।
Patel Retail IPO GMP
पटेल रिटेल आईपीओ के अनलिस्टेड शेयर शुक्रवार को ग्रे मार्केट में मज़बूत प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। पटेल रिटेल आईपीओ के शेयर बाजार में 305 रूपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे है। यह इश्यू के अपर प्राइस बैंड 255 रुपये से 50 रुपये ज्यादा है और करीब 20% का ग्रे मार्केट प्रीमियम दर्शाता है।
Patel Retail IPO Subscription Status
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, पटेल रिटेल आईपीओ को 78.15 लाख शेयरों के मुकाबले 74.79 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। इसे क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 272.43 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) में 108.17 गुना और रिटेल निवेशकों में 42.49 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। IPO के बाद कंपनी का मार्केट कैप 792 से 852 करोड़ रुपये के बीच पहुंचने की संभावना है।
Patel Retail IPO Allotment Status
पटेल रिटेल आईपीओ फाइनल कर दिया गया है। इसके 242.6 करोड़ रूपये के शेयर जिन भी निवेशकों को अलॉट हुए है उनके डीमैट अकाउंट में 25 अगस्त तक शेयर क्रेडिट हो जाएंगे। BSE और NSE पर पटेल रिटेल के शेयर 26 अगस्त को लिस्ट होंगे।
इस तरह देखे अलॉटमेंट स्टेटस
- अलॉटमेंट स्टेटस देखने के लिए निवेशकों को सबके रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज की वेबसाइट https://ipo.bigshareonline.com/ipo_status.html पर जाना होगा।
- अब ड्रॉपडाउन मेन्यू से “पटेल रिटेल IPO” को चुनना होगा।
- अपने PAN नंबर, बेनिफिशियरी ID, या एप्लिकेशन नंबर/CAF नंबर में से किसी एक को डालना होगा।
- “Search” बटन पर क्लिक करके स्क्रीन पर अलॉटमेंट स्टेटस देख सकते है।
BSE और NSE पर भी इस तरह देख सकते है अलॉटमेंट
- इसके लिए BSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx या NSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- यहां ‘Issue Type’ में ‘Equity’ को चुने।
- ड्रॉपडाउन लिस्ट से ‘पटेल रिटेल IPO’ को सिलेक्ट करना होगा।
- अपना एप्लिकेशन नंबर या PAN नंबर डालकर सर्च करना होगा।
- यूजरनेम, पासवर्ड, और Captcha कोड डालकर लॉगिन करना होगा जिसके बाद अब नई स्क्रीन पर IPO अलॉटमेंट स्टेटस दिखाई देगा