टेक

Motorola का Moto G96 5G फोन हुआ भारत में लॉन्च, इस कीमत में मिले रहे कई शानदार features

Motorola ने भारत में Moto G96 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ये फोन 9 जुलाई को भारतीय बाजारों में लॉन्च किया गया। 20000 की कीमत में मिलने वाला ये फोन कम कीमत में कई सारे फीचर्स यूजर्स को देता है। फोन प्रीमियम डिजाइन, पावरफुल परफॉर्मेंस और एडवांस कैमरा फीचर्स के साथ आता है।

Moto G96 5G फीचर्स

फोन में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर जो IP68 रेटिंग के साथ आता है जो इसे धूल और पानी से बचाने में मदद करेगा। 6.67 इंच फुलएचडी + 10-बिट 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 1600 nits ब्राइटनेस लेवल सपोर्ट करती है। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। यह 50MP प्राइमरी रियर सेंसर व 32MP फ्रंट कैमरे के साथ आता है।

ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Hello UI स्किन मिलता है और 3 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा है। फोन का वजन 178.10 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए Moto G96 5G में ड्यूल नैनो सिम 5G, 4G, ब्लुटूथ 5.2, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 5500mAh की बैटरी देखने को मिलती है और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

फोन में फेस अनलॉक और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर्स भी मौजूद हैं। इसके साथ ही Dolby Atmos सपोर्ट के साथ डुअल stereo स्पीकर्स भी फोन में दिए गए हैं। इस फोन में Moto AI इमेजिंग फीचर्स जैसे AI Photo Enhancement भी दिए गए हैं

फोन की कीमत

फोन की कीमत की बात करे तो 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रहने वाली है और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।

किन कलर्स में मिलेगा फोन

Motorala का ये फोन वीगन लेदर फिनिश और चार पैनटोन-प्रमाणित रंगों में उपलब्ध होगा। ये ग्रीनर पेस्टर्स, कैटलिया ऑर्किड, एशले ब्लू और ड्रेसडेन ब्लू जैसे कलर्स में मिलेगा।

Motorala का Moto G96 5G फोन 16 जुलाई, 2025 से भारतीय बाजारों में मिलना शुरू होगा। इसे फ्लिपकार्ट और मोटोरोला की वेबसाइट पर खरीदा जा सकता है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button