बॉलीवुडमनोरंजन

सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का पहला लुक आया सामने

सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का पहला लुक जारी हो गया है। सलमान खान इस साल फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आए थे, मगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में नाकामयाब रही। इसके बाद सलमान अब अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं, जिसका नाम है ‘बैटल ऑफ गलवान’। फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया गया। जिसमें वो दमदार लुक में नजर आ रहे हैं। सलमान ने पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। पोस्टर में सलमान सेना की वर्दी पहने खून से लथपथ नजर आ रहे हैं। फिल्म के मोशन पोस्टर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। सलमान की फिल्म के मोशन पोस्टर को अब तक 12.5 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है। सलमान की फिल्मों को लेकर फैंस में हमेशा ही उत्साह देखने को मिलता है। इस फिल्म के लिए भी सलमान के फैन्स बहुत उत्साहित नजर आ रहे हैं।

बैटल ऑफ गलवान में अलग अंदाज में नजर आए सलमान खान

सत्य घटना पर आधारित है ‘बैटल ऑफ गलवान’

कहा जा रहा है सलमान खान की यह फिल्म सच्ची कहानी पर बनी है। फिल्म के मोशन पोस्टर के साथ बताया गया है, यह जंग समुद्र तल से करीब 15 हजार फीट की ऊंचाई पर लड़ी गई थी और बिना एक भी गोली चलाए यह सबसे खतरनाक जंग लड़ी थी। बैटल ऑफ गलवान जून 2020 में लद्दाख के एक सुदूर और कठोर ऊंचाई वाले क्षेत्र गलवान घाटी में हुए टकराव से प्रेरित है। ये झड़प तब शुरू हुई जब भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को एक गश्ती बिंदु से हटने के लिए कहा, जो भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर रहे थे। जिस वजह से भारत और चीन के बीच तनाव के हालत बन गए थे। जिसमें स्थायी समझौतों के कारण एक भी गोली चलाए बिना भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच युद्ध हुआ था। भारतीय सेना ने बाधाओं और ऊंचाई के बावजूद, लाठी और पत्थरों जैसे हथियारों का उपयोग करके लड़ाई में बेजोड़ धैर्य और वीरता का प्रदर्शन किया था। इस युद्ध में कोई गोली नहीं चली थी भी फिर कई भारतीय सैनिक शहीद हुए थे। सलमान की फिल्म के जरिए भारतीय सैनिकों की इसी बहादुरी और देशभक्ति को दर्शाया जाएगा।

हालांकि फिल्म के मोशन पोस्टर को जितना पसंद किया जा रहा है उतना ही ट्रॉल भी किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि जब फिल्म करने और पैसे कमाने की बारी आती है तो स्टार्स को देश और देशभक्ति याद आती है लेकिन जब देश पर कोई संकट आता है तो यही स्टार्स चुप्पी साद लेते है। दरअसल लोग ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सलमान समेत कई ऐसे स्टार्स थे जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले और भारत पाकिस्तान युद्ध पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जिससे लोगों में उनके प्रति काफी गुस्सा है।

फिलहाल सलमान के फैंस को इंतेज़ार है तो फिल्म के ट्रेलर का क्योंकि मोशन पोस्टर से फैंस में फिल्म को लेके काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अब देखना ये होगा कि ये फिल्म box office पर कमाल दिखा पाती है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button