मात्र 90000 रूपये में मिलेगी नई Hero Glamour X 125cc बाइक, क्रूस कंट्रोल के साथ मिलेंगे कई लाज़वाब फीचर्स!

Hero Motocorp ने भारत में अपनी नई Hero Glamour X 125 बाईक लॉन्च कर दी है। नई Hero Glamour X 125 में क्रूज कंट्रोल और तीन राइडिंग मोड जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए है। कंपनी का दावा है कि यह देश की सबसे आधुनिक 125cc बाइक है। इसके साथ ही यह अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा सुविधाओं वाली बाइक है। इसके डिजाइन से लेकर इंजन और फीचर से लेकर कलर तक कंपनी ने ग्राहकों को कुछ न कुछ नया पेश करने का प्रयास किया है। इस बाइक की भारत में शुरुआती कीमत 89,999 रूपये रखी गई हैं। इसकी बुकिंग भी कंपनी ने शुरू कर दी है। आइए विस्तार से जानते है इस बाइक के बारे में।
यह भी पढ़ें: रेट्रो लुक और माडर्न टेक्नोलॉजी वाली Triumph Thruxton 400 कैफे रेसर बाइक भारत में हुई लॉन्च!
इंजन और पावर
Hero Glamour X 125 बाइक में 124.7cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल स्प्रिंट EBT इंजन दिया गया है जो कि 8250Rps पर 11.4bhp की पॉवर जनरेट करता है और 6500Rps पर 10.5ns का टर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक में नया बास हैवी सिग्नेचर एक्जॉस्ट और अच्छा माइलेज देने की क्षमता है। इसके साथ ही कंपनी यह भी दावा करती है कि यह बाइक दुनिया की पहली लो बैटरी किक स्टार्टेबिलिटी यानी AERA तकनीक से लैस है।
यह भी पढ़ें: नए रंगों और नए फीचर्स के साथ Yamaha MT-15 V2.0 का 2025 वर्जन हुआ लॉन्च।
फीचर्स
Hero Glamour X 125 में एडवांस पैनिक ब्रेक, राइड बाय वायर थ्रोटल, इको, रोड और पावर जैसे मल्टिपल राइडिंग मोड और क्रूस कंट्रोल जैसे कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर मिलते है। इसके साथ ही बाइक में टर्न बाय टर्न नेविगेशन, गियर शिफ्ट एडवाइजरी, ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी, 4.2 इंच मल्टी कलर TFT डिस्प्ले , टेक्नी पैड, इंजन गार्ड, नकल गार्ड, टेकिनी पेड्स और बैकरेस्ट भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें: 2026 Kawasaki Versys 650 हुई लॉन्च, लंबे सफर में राइडर्स को देगी आराम!
डिजाइन
Hero Glamour X 125 बाइक में फ्यूल टैंक पर स्पोर्टी ग्राफिक्स, टर्न इंडिकेटर, हैडलैंप, टेल लैंप क्लस्टर, ऑल एलईडी लाइटिंग आदि दी गई है। इसके साथ ही बाइक में अंडर सीट स्टोरेज, चोड़े हैंडलबार,18 इंच के अलॉय व्हील्स ,790mm सीट हाइट और 1267mm व्हीलबेस मिलता है। इसके अलावा इस बाइक में सिंगल चैनल ABS, USB चार्जिंग पोर्ट, 30mm टेलीस्कोपिक focus और 5 step एडजस्टेबल हाइड्रॉलिक shock एब्जॉर्बर सस्पेंशन भी दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 170mm का ग्राउंड क्लियरेंस,10 लीटर फ्यूल टैंक और वाइस नाइलॉन ग्रिप टायर्स भी दिए गए है। हीरो की इस बाइक का वजन लगभग 127 किलोग्राम है।
कलर्स
Hero Glamour X 125 बाइक को कंपनी ने पांच कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें मैट मैग्नेटिक सिल्वर,ब्लैक टील ब्लू , कैंडी ब्लेज़िंग रेड, मेटैलिक नेक्सस ब्लू और ब्लैक पर्ल रेड जैसे रंग शामिल है।
कीमत और उपलब्धता
Hero Glamour X 125 बाइक दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। डिस्क वेरिएंट और ड्रम वेरिएंट। इसके ड्रम वेरिएंट की कीमत 89,999 रूपये है जबकि इसके डिस्क वेरिएंट की शुरुआती कीमत 99,999 रूपये है। इस बाइक की बुकिंग कंपनी ने शुरू कर दी है और डिलीवरी भी जल्द ही शुरू की जायेगी। ग्राहक इस बाइक को कंपनी की औपचारिक वेबसाइट या कंपनी की डीलरशिप स्टोर पर जाकर बुक कर सकते है।