मनोरंजन

Controversy: दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर का ‘सरदार जी 3’ विवाद; क्या है पूरा मामला?


Controversy: एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने रविवार देर रात अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर रिलीज किया गया. 27 जून को रिलीज होने वाली इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी दिखाई दीं है. भारत में पाकिस्तानी सितारों पर लगे बैन के बावजूद हानिया का पंजाबी फिल्म में दिखना कई लोगों को खटका हुआ है.

22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाक में काफी तनाव सा बढ़ गया था और सभी पाक कलाकारों को भारत में भी बैन कर दिया था. इसलिए ‘सरदार जी 3’ में हानिया के दिखने के बाद काफी विवाद खड़ा हो गया है. लेकिन विवाद बढ़ने से पहले मेकर्स ने भी साफ किया है कि इस फिल्म को भारत में रिलीज नहीं नहीं होने दिया जाएगा.

दिलजीत की फिल्म में हानिया आमिर

रविवार रात एक्टर दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘सरदार जी 3’ का ट्रेलर रिलीज किया है, जिसमें वो पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि ये बात सिर्फ हानिया तक सीमित नहीं है बल्कि इसमें नासिर चिन्योति, डेनियल खावर और सलीम अलबेला जैसे पाक कलाकार भी शामिल हुए हैं. वहीं एक दिलचस्प बात ये है कि फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर भी रिलीज नहीं किया गया बल्कि दिलजीत ने अपने इंस्टा अकाउंट पर ही शेयर किया हुआ है.

भारत में रिलीज नहीं होगी फिल्म

फिल्म ‘सरदार जी 3’ के को-प्रोड्यूसर गनबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि, ‘हमारी फिल्म भारत-पाकिस्तान के तनाव से बहुत पहले शूट कर ली गई थी, लेकिन हम वर्तमान स्थिति को देखते हुए और भारत और भारतीय लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए भारत में फिल्म को रिलीज नहीं कर रहे हैं. गनबीर ने आगे यह भी कहा है कि वे भारत में फिल्म को रिलीज करने के लिए सही समय का इंतजार भी करेंगे.’

भारत में लगाया जाएगा बैन

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बी. एन. तिवारी ने कहा कि , ‘दिलजीत दोसांझ और सरदार जी 3 के मेकर्स को भारत में बैन करने के लिए ऑफिशियल निर्देश भी भेजेंगे और उन्होंने यह भी कहा कि ‘उनकी किसी भी फिल्म और प्रोजेक्ट को भारत में रिलीज भी नहीं होने दिया जाएगा. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से हमें पूरा सहयोग भी मिलेगा और जल्द ही एक आधिकारिक बयान भी जारी किया जाएगा.

कहां रिलीज होगी ये फिल्म?

बात अब साफ हो गई है कि फिल्म के मेकर्स फिल्म को भारत में रिलीज नहीं करेंगे. यानी सरदार जी 3 अब 27 जून को ओवरसीज में ही रिलीज होगी. इस फिल्म में रोमांस, एक्शन और कॉमेडी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन भी है. फिल्म में दिलजीत नीरू बाजवा के साथ तो रोमांस करेंगे ही, लेकिन साथ में वो हानिया संग साथ भी दिखाई देंगे.

भारत में पाक एक्टर्स पर लगा हुआ है बैन

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स के काम करने को लेकर सरकार ने बैन लगा दिया गया था. ये सिर्फ बैन तक सीमित नहीं था बल्कि भारत में पाकिस्तान के सभी सिंगर्स और एक्टर्स को भी इंस्टाग्राम पर भी ब्लॉक कर दिया गया था. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक एडवाइजरी भी जारी की गयी थी. जिसमें कहा गया था कि इंडिया में जो भी पाकिस्तानी वेब सीरीज, फिल्म, गाने, पॉडकास्ट या अगर कोई स्ट्रीमिंग मीडिया कॉन्टेंट चल रहा है तो उसे भी तुरंत हटा दिया जाएगा.

Controversy
Controversy

अजय देवगन ने दिलजीत पर क्या कहा?

दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ पर विवाद पिक्चर का ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही शुरू हो गया था. इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को भी देखा गया है. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हानिया आमिर के साथ दिलजीत दोसांझ का काम करना दर्शकों के साथ-साथ फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के लिए भी काफी निराश करने वाला था. इसके बाद फिल्म को लेकर हुए विवाद का और दिलजीत दोसांझ पर बैन लगाने की भी मांग उठी गई.

‘सन ऑफ सरदार 2’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अजय देवगन से इस विवाद के बारे में भी पूछा गया था. मीडिया से बातचीत में अजय देवगन ने कहा कि वो ये नहीं कह सकते कि क्या सही और क्या गलत है. उन्होंने ये भी कहा कि दिलजीत और प्रशासन को साथ बैठकर अपनी-अपनी बात करनी चाहिए और मामले को सुलझाना चाहिए.

अजय देवगन ने यह भी कहा कि, ‘मुझे नहीं पता कि ये ट्रोलिंग कहां से आती है. क्या सही है और क्या गलत है. मैं उनकी जगह पर नहीं हूं तो इसपर कमेंट में नहीं कर सकता. उसकी अपनी प्रॉब्लम जरूर होगी. बाकी जो लोग कह रहे हैं वो अपने नजरिए से ही सोच रहे हैं. जब अलग नजरिए होते हैं, तो मुझे लगता है कि आपस में बैठकर भी सुलझाए जा सकते हैं. ये अपने हिसाब से भी सोच रहे हैं, वो अपने हिसाब से भी सोच रहे हैं. तो मैं किसी पर इल्जाम नहीं लगाऊंगा और मैं ये नहीं कहूंगा कि ये सही और ये गलत है. उन्हें बात करने की काफी जरूरत है.’

विवाद पर दिलजीत ने क्या कहा था?

Controversy: बीबीसी एशियन नेटवर्क से बातचीत में दिलजीत दोसांझ ने ‘सरदार जी 3’ विवाद पर अपनी बात भी की थी. उन्होंने कहा था कि प्रोड्यूसर्स का बहुत पैसा इस फिल्म पर अपना लगा था, ऐसे में उन्होंने जो फैसला लिया एक्टर भी उसके साथ हैं. दिलजीत का कहना ये भी था कि यह फिल्म पहलगाम हमले से पहले ही शूट हुई थी. उसके बाद बहुत सारी चीजें हुईं, जो किसी के हाथ में नहीं थीं. मेकर्स ने इसे भारत में रिलीज न करके, विदेश में रिलीज करने का फैसला किया, जिसके साथ दिलजीत भी थे.

Also Read: Weight Loss Journey: ‘तारक मेहता’ के जेठालाल हुए सुपर फिट, 45 दिन में 16 किलो वजन कम किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button