प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को दी 13000 करोड़ रूपये की सौगात, कांग्रेस और राजद पर साधा निशाना!

विधानसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 22 अगस्त को बिहार पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने बिहार को 13 हजार करोड़ की सौगात दी और कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने बिहार के लोगों को तो नई ट्रेनों की भी सौगात दी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधा और नीतीश कुमार की जमकर प्रशंसा की।
यह भी पढ़ें: क्या सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मतदाता सूची से हटाए गए 65 लाख नामों को सार्वजनिक करेगा चुनाव आयोग? क्या है पूरा मामला?
13 हजार करोड़ की योजनाओं की दी सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार बिहार पहुंचे। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और विपक्षी पार्टी आरजेडी के विधायक भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने इस दौरान बिहार में लगभग 13 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में सड़क, रेल, शिक्षा और बुनियादी ढांचे से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही गयाजी-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली-कोडरमा बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गयाजी के बाद प्रधानमंत्री बेगूसराय पहुंचे।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को पकड़कर शेल्टर भेजने का दिया आदेश, फैसले के खिलाफ इंडिया गेट पर हुआ प्रदर्शन।
बेगूसराय में 6 लेन पुल का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री ने बिहार के बेगूसराय में गंगा नदी पर बने 8.015 किमी लंबे 6 लेन औटा-सिमरिया ब्रिज का उद्घाटन किया। इसके साथ उन्होंने बक्सर में 660 मेगावाट क्षमता का थर्मल पावर प्लांट, मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र, राष्ट्रीय राजमार्ग- 31 (NH-31) का बख्तियारपुर से मोकामा क्षेत्र 4 लेन पथ शामिल है। इन सबके अलावा उन्होंने नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत मुंगेर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) और सीवरेज नेटवर्क योजना, औरंगाबाद, बोधगया और जहानाबाद में जल आपूर्ति परियोजना के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 16000 लाभार्थियों का गृह प्रवेश भी किया।
यह भी पढ़ें: क्या ट्रंप की टैरिफ बढ़ाने की धमकी के बाद भी रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करेगा भारत?
विपक्ष पर किया हमला
प्रधानमंत्री ने इस दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार, लालटेन राज की राजनीति और विपक्षी दलों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार के लोग अब इन दलों की सच्चाई को अच्छी तरह जान चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिसने पाप किया है, वो अपने पाप को दूसरों से छिपाने की कोशिश करता है, लेकिन खुद जानता है कि उसने क्या किया है। कोई बेल पर बाहर घूम रहा है, कोई रेल के खेल में कोर्ट के चक्कर काट रहा है।