उत्तर प्रदेश

संभल में मंत्री कपिल देव अग्रवाल का बयान: धार्मिक नाम से ढाबों पर नॉनवेज परोसने से बिगड़ता है माहौल

रविवार को उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी शहर में अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा “युवा सशक्त महिला मैराथन दौड़” का आयोजन किया गया। इस आयोजन में यूपी सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ( Kapil Dev Aggarwal ), पूर्व मंत्री व बदायूं विधायक महेश चंद्र गुप्ता, श्रीकल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम्, भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह रिंकू सहित डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया व एसपी कृष्ण विश्नोई भी शामिल हुए।

इस अवसर पर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कांवड़ यात्रा के दौरान ढाबों की नेम प्लेट और धार्मिक प्रतीकों के नामों के उपयोग को लेकर संवेदनशीलता जताई। उन्होंने कहा कि कुछ लोग “गणपति ढाबा”, “वैष्णो ढाबा” या “दुर्गा ढाबा” जैसे धार्मिक नामों का उपयोग कर रहे हैं और वहां मांसाहारी भोजन परोसा जा रहा है। उन्होंने इसे समाज की धार्मिक भावनाओं के साथ धोखा करार देते हुए कहा कि यह मामला कई बार भ्रम और विवाद की स्थिति पैदा कर चुका है।

मंत्री ने स्पष्ट किया कि किसी को भी ढाबा खोलने या भोजन परोसने से नहीं रोका जा रहा, लेकिन ढाबा संचालकों को अपने प्रतिष्ठानों के नाम और वहां परोसे जाने वाले भोजन (शाकाहारी या मांसाहारी) की स्पष्ट जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह कदम धार्मिक आस्थाओं का सम्मान बनाए रखने और कांवड़ यात्रा जैसे पवित्र अवसर पर सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए आवश्यक है।

मुजफ्फरनगर से विधायक कपिलदेव अग्रवाल ने उदाहरण देते हुए बताया कि उनके क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ, बद्रीनाथ और गंगोत्री की यात्रा पर जाते हैं। यात्रा के दौरान कई बार ऐसे ढाबों पर धोखे से नॉनवेज परोसे जाने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे विवाद की स्थिति बनी है।

उन्होंने योगी सरकार की कानून व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में कोई दंगा नहीं हुआ है, जबकि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में समाज में नफरत और असुरक्षा का माहौल था। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य धार्मिक सौहार्द बनाए रखते हुए सभी वर्गों के लिए शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण देना है।

युवाओं को देश के विकास में अहम भूमिका बताते हुए मंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से युवा शक्ति को संगठित किया जा सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री के “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान की सराहना करते हुए बताया कि यूपी सरकार ने महिलाओं को पुलिस बल में 20% आरक्षण दिया है, जिससे बेटियां आत्मनिर्भर बन रही हैं।

Kapil Dev Aggarwal

कार्यक्रम के समापन पर मंत्री ने कहा कि आज का युवा संगठित होकर भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में बड़ा योगदान दे सकता है। उन्होंने विश्वास जताया कि एक संगठित समाज ही आगे बढ़ता है, और महिलाओं एवं युवाओं की शक्ति ही राष्ट्र की वास्तविक ताकत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button