देश

बाल कटवाने का कहा तो छात्रों ने प्रिंसिपल को मार डाला

हरियाणा से दिल दहला देने वाली घटना हुई। खबर हिसार जिले की तहसील हांसी के गांव बादशाहपुर की है। बादशाहपुर गांव के स्कूल में हत्या का मामला सामने आया है।

बादशाहपुर गांव में स्थित करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 2 छात्रों ने स्कूल के प्रिंसिपल की चाकू से वार करके हत्या कर दी है। छात्रों को अभी तक हिरासत में नहीं लिया गया है।

हत्या का पूरा मामला

मामला हरियाणा के हिसार जिले के गांव बादशाहपुर के करतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है। जहां 2 छात्रों ने प्रिंसिपल को चाकू के वार से जान से मार डाला।

घटना 10 जुलाई को सुबह 10:30 के करीब हुई थी। प्रिंसिपल ने छात्रों को बाल कटवाने, सही से कपड़े पहनने, अनुशासन में रहने और स्कूल के नियमों का पालन करने के लिए कहा था। इसपर छात्रों को गुस्सा आ गया। छात्रों ने प्रिंसिपल पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में प्रिंसिपल के काफी घाव आए। स्कूल के स्टाफ द्वारा उनको अस्पताल लेजाया गया, वहां उनकी मौत हो गई। छात्र घटना के बाद स्कूल से भाग गए थे। इस घटना से पूरे स्कूल में घबराहट और दहशत का माहौल है।

घटना में शामिल लोग

मारने वालों में एक छात्र 11वीं कक्षा का है और दूसरा छात्र 12वीं कक्षा का है। दोनों छात्र अभी नाबालिक हैं। दोनों छात्र घटना के बाद भाग गए थे। अभी छात्रों की पहचान नहीं हुई है उनको अभी तक उनको हिरासत में नहीं लिया गया है।

प्रिंसिपल का नाम जगबीर सिंह व उम्र 50 वर्ष थी। जगबीर सिंह काफी बार उनको पहले भी कई बार समझा चुके थे। चाकू के घाव से चोट आई और अस्पताल में प्रिंसिपल की मौत हो गई थी।

पुलिस ने की मामले की जांच

स्कूल के स्टाफ से खबर मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंच गई। हांसी के पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद आगे कुछ कहा जा सकता है।

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से छानबीन की है और स्कूल में मौजूद लोगों का बयान भी ले लिया है। आगे की कार्यवाही जारी है। पुलिस लगातार मामले की छानबीन कर रही है। छात्रों को अभी तक हिरासत में नहीं लिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button