
दिल्ली स्थित भारतीय संसद भवन की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर बड़े सवालों के घेरे में आ खड़ी हुई है। शुक्रवार 22 अगस्त को एक शख्स दीवार फांगकर संसद भवन परिसर में घुस गया। वह शख्स परिसर में कुछ करता इससे पहले सुरक्षाकर्मियों ने उसे हिरासत में ले लिया।
क्या है पूरा मामला
संसद भवन के शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे एक व्यक्ति अचानक पेड़ के सहारे दीवार कूदकर संसद भवन परिसर में घुस बैठा। व्यक्ति रेल भवन की तरफ दीवार फांदकर नए संसद भवन के गरुड़ द्वार की तरफ पहुंच गया। संसद में मौजूद सुरक्षाकर्मियों की नजर जैसे ही उस व्यक्ति पर पड़ी तो सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उस व्यक्ति को पकड़ लिया। फिलहाल आरोपी दिल्ली पुलिस की हिरासत में और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी रामा बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी मानसिक रूप से कमजोर हैं। अभी यह पता नहीं चल सका है की आरोपी किस इरादे से संसद भवन में घुसा था लेकिन इस तरह किसी व्यक्ति का संसद भवन में घुसना संसद की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर बड़े सवाल खड़े करता है।
यह भी पढ़ें: पुतिन से मुलाकात के बाद भारत पर लगे 50% टैरिफ पर रोक लगाएंगे ट्रंप?
पहले भी हुई थी सुरक्षा चूक
यह पहली बार नहीं है जब संसद भवन की सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए है। इससे पहले भी अगस्त 2024 में एक व्यक्ति ने दीवार से कूदकर संसद भवन में प्रवेश करने का प्रयास किया था। वही दिसंबर 2023 में संसद की कार्यवाही के दौरान दो आदमी परिसर के अंदर घुस गए थे और लोकसभा में पीले धुएं का गुब्बारा फोड़ा था। संसद में हुई इस घटना में कुल 6 लोग शामिल थे। यह एक सोची समझी घटना थी जिसके पीछे ललित झा का हाथ था। इसके बाद संसद की सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस से लेकर CISF को दे दी गई थी।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को पकड़कर शेल्टर भेजने का दिया आदेश, फैसले के खिलाफ इंडिया गेट पर हुआ प्रदर्शन।
सवालों के घेरे में सुरक्षाकर्मी
संसद भवन की सुरक्षा में एक बार फिर चूक होने पर परिसर की रक्षा करने वाले सुरक्षाकर्मी भी सवालों के घेरे में आ गए है। दिल्ली पुलिस इस घटना की जांच के दौरान सुरक्षाकर्मियों के भी बयान ले रही है ताकि घटना को विस्तार से समझा जा सके। अब देखना होगा कि आरोपी से पूछताछ के बाद क्या नई जानकारियां सामने आती हैं और संसद की सुरक्षा में हुई इस चूक पर सरकार आगे क्या कदम उठाती है।




