
जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने कई इलाकों में व्यापक तबाही मचाई है। बारिश के चलते मंगलवार को माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन हुआ जिसकी चपेट में आने से 30 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। इस हादसे के बाद माता वैष्णो देवी की यात्रा को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों को भी रद्द किया गया है।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बादल फटने से आई बाढ़, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट हुआ जारी।
भूस्खलन से 30 लोगों की हुई मौत
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर पर तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते अर्धकुमारी मार्ग पर जाने वाले रास्ते पर इंद्रप्रस्थ भोजनालय के नजदीक मंगलवार दोपहर अचानक भूस्खलन की घटना हुई जिसकी चपेट में आने से 30 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को कम्युनिटी हेल्थ सेंटर कटरा ले जाया गया है। NDRF, SDRF और भारतीय सेना की टीमें मौके पर पहुंचकर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। अधिकारियों का कहना है कि अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है जबकि यात्रा मार्ग पर फंसे 3500 से अधिक श्रद्धालुओं को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
यह भी पढ़ें: भारतीय शेयर बाजार में दिखा ट्रंप टैरिफ का असर, खुलते ही फिसले Sensex और Nifty, निवेशकों को लगा झटका!
वैष्णो देवी यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित
माता वैष्णो देवी आधार शिविर कटड़ा से लेकर भवन तक लगातार हो रही बारिश की वजह से यात्रा मार्ग पर हुए भूस्खलन की वजह से श्राईन बोर्ड ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही मौसम में सुधार होने और यात्रा मार्ग के पूरी तरह सुरक्षित होने के बाद ही यात्रा को फिर से शुरू किया जाएगा। इसके अलावा बोर्ड ने श्रद्धालुओं से मौजूदा खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजनाओं को पुनः निर्धारित करने की अपील की है। इसके साथ ही कटड़ा सहित अन्य जगहों पर स्थापित यात्रा के रजिस्ट्रेशन काउंटर भी अगले आदेश तक बंद कर दिए गए है।
यह भी पढ़ें: निक्की हत्याकांड के सभी आरोपी हुए गिरफ्तार , पति और सास के बाद जेठ और ससुर को भी पुलिस ने दबोचा!
हेलीकॉप्टर समेत कई सेवाएं हुई बंद
हेलीकॉप्टर सेवा, रोपवे केबल कार सेवा और बैटरी कार सेवा बंद कर दी गई है। इसके साथ ही भैरव घाटी मार्ग पर भी कुछ स्थानों पर भूस्खलन के कारण घोड़ा, पिट्ठू, पालकी आदि की सेवा स्थगित कर दी गई है। जबकि लगातार बारिश के कारण मां वैष्णो देवी भवन व भैरव घाटी के मध्य चलने वाली करने का फैसला लिया गया।
रेल सेवाएं हुई प्रभावित
जम्मू-कटड़ा को जोड़ने वाली 22 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गई है। इसमें वंदे भारत एक्सप्रेस, श्री शक्ति एक्सप्रेस और हेमकुंट एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा 27 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया है जबकि कटड़ा-श्रीनगर के बीच ट्रेन सेवाएं चालू है। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से स्टेशन अथवा आधिकारिक वेबसाइट पर स्थिति की पुष्टि करने की सलाह दी है।