बिहार

नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे 3 जैश आतंकी, पुलिस ने अलर्ट किया जारी, आतंकियों की तस्वीरें भी आई सामने !

बिहार में गुरुवार 28 अगस्त को तीन आतंकियों के घुसने की खबर से हड़कंप मच गया जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने पूरे बिहार में अलर्ट जारी किया है। पुलिस और भारतीय सेना की टीमें लगातार चौकन्नी है और आतंकियों की तलाश जारी हैं। पुलिस ने अलर्ट जारी कर बिहार के सीमावर्ती जिलों में चौकसी बढ़ा दी है। यह तीनों आतंकी उस वक्त बिहार में घुसे है जब जल्द ही बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन से 30 लोगों की हुई मौत, यात्रा को किया गया बंद, रेल सेवाएं भी हुई प्रभावित!

आरोपियों की पहचान आई सामने

आतंकियों के बिहार में घुसने की खबर मिलते ही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस मुख्यालय के साथ-साथ वरीय पदाधिकारी भी एक्शन मोड में आ गए हैं। इसके साथ ही सेना भी हरकत में आ गई हैं। तीनों आतंकी नेपाल के रास्ते भारत पहुंचे। यह तीनों ही आतंकी पाकिस्तान के है। इनमें से एक आतंकी का नाम हसनैन अली है जो कि रावलपिंडी का रहने वाला है। दूसरे का नाम आदिल हुसैन है जो कि उमरकोट का रहने वाला है। वहीं तीसरे आतंकी का नाम मो. उस्मान है जो कि बहावलपुर का रहने वाला है। यह तीनों आतंकवादी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से ताल्लुक रखते हैं। बिहार पुलिस ने इन तीनों आतंकियों की तस्वीरें जारी की है और इनके पासपोर्ट से संबंधित जानकारी भी पुलिस ने सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों को भेजी है। इसके साथ ही सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, अररिया, किशनगंज और सुपौल जैसे सीमावर्ती जिलों में पुलिस और सेना ने चौकसी बढ़ा दी है जबकि भागलपुर समेत अन्य जिलों में भी अलर्ट जारी है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट, यमुना का फिर बढ़ा जलस्तर!

विधानसभा चुनाव के बीच बिहार में घुसे आतंकी

यह तीनों जैश आतंकी बिहार में उस वक्त घुसे है जब बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनाव के चलते राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई बड़े नेता बिहार पहुंच रहे है। ऐसे में चुनाव को देखते हुए आतंकी गतिविधियों पर लगातार पुलिस मुख्यालय अपनी नजर बनाए हुए है। पुलिस ने हाई अलर्ट जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि या किसी भी जानकारी की सूचना मिलने पर तुरंत स्थानीय थाने या पुलिस हेल्पलाइन पर सुचित करे।

यह भी पढ़ें: UPSSSC PET Exam City Slip 2025 हुई जारी, जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड !

अगस्त में नेपाल पहुंचे थे आतंकी

खबरों की माने तो यह तीनों आतंकी अगस्त के दूसरे हफ्ते में ही नेपाल के काठमांडू पहुंचे थे। वही से यह पिछले कई दिनों से भारत में घुसने की प्लानिंग कर रहे थे जिसके बाद यह अगस्त के तीसरे हफ्ते में बिहार में घुसे। बिहार चुनाव के चलते बिहार पुलिस अभी काफी चौकन्नी है। पुलिस की इसी सतर्कता की वजह से आतंकियों के बिहार में घुसने की खबर पुलिस को मिली। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यह आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने भारत में घुसे है। फिलहाल सभी सुरक्षा एजेंसियां तीनों आतंकियों की तलाश में जुटी हुई हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button