टेक

सिंगल चार्ज पर 53 घंटे चलने वाला Moto G86 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जल्द शुरू होगी बिक्री।

6720mAh की दमदार बैटरी और 50MP के शानदार कैमरा वाला Moto G86 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च। इस दिन शुरू होगी फोन की बिक्री।

Motorola ने अपनी G Series का पावरफुल 5G स्मार्टफोन Motorola Moto G86 Power 5G भारत में 30 जुलाई को लॉन्च किया। इस फोन की पहली सेल 6 अगस्त से शुरू होगी। इस 5G फोन में 6.7 इंच की बड़ी pOLED स्क्रीन, MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर और 50MP के शानदार कैमरा जैसे कई लाजवाब फीचर्स मिलेंगे। Motorola का दावा है कि इसकी 6720 mAh की दमदार बैटरी एक बार फुल चार्ज करने पर 53 घंटे का बैकअप देगी।

फीचर्स

Moto G86 Power 5G में 6.7 इंच की pOLED Super HD डिस्प्ले, 2712 x 1220 पिक्सल रेजलूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके साथ ही इस फोन में गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन Octacore Media Tek Dimensity 7400 का प्रोसेसर दिया गया है और 6720mAh की बैटरी के साथ 33W Turbo Power सपोर्ट भी मिलता है। फोन की लंबाई 161.21 मिमी, 74.74 मिमी, 8.65 मिमी और वजन 198 ग्राम है। इसमें 8GB LPDDR4x रैम मिलती है जिसे 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं 128GB और 256GB स्टोरेज दी गई है जिसे Micro SD कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। धूल और पानी से बचाव के लिए ये फोन IP68+IP69 रेटिंग से लैस है। वहीं ड्यूराबिलिटी के लिए MIL-STD 810H रेटिंग भी है।

कैमरा

Moto G86 फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस f/1.88 अपर्चर वाला 50MP Sony LYT600 सेंसर प्राइमरी कैमरा ,118° FOV और f/2.2 अपर्चर वाला 8MP Ultrawide एंगल लेंस और थर्ड 3-in-1 Flicker सेंसर लगाया है जो OIS तकनीक के साथ काम करता है। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP फ्रंट कैमरा सपोर्ट भी मिलता है।

कलर्स

Moto G86 फोन तीन रंगों में आता है। यह PANTONE Cosmic Sky, PANTONE Golden Cypress और PANTONE Spellbound जैसे रंगों में उपलब्ध है। इसके साथ ही इस फोन के बैक में शानदार लैदर पैनल भी दिया गया है।

कीमत, वेरिएंट और ऑफर

Moto G86 5G दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत ₹17,999 है और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत ₹19,999 है। इस फोन पर ₹1,000 की तत्काल बैंक छूट और 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI भी मिलती है। इस फोन की पहली सेल 6 अगस्त से Motorola की वेबसाईट पर और Flipkart पर शुरू हो जाएगी। इसे आप मोटोरोल के स्टोर्स से भी ले सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button