टेकदुनिया

Chat GPT इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, लॉन्च हुआ GPT-5 !

Open AI ने ज्यादा तेज और अधिक बुद्धिमान GPT-5 किया लॉन्च। मुफ्त में बनायेगा ऐप और डेवलप करेगा वेबसाइट। इसके साथ मिलेंगे कई लाज़वाब फीचर्स।

Chat GPT का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक बेहद खुश कर देने वाली खबर आई है। Open AI ने अपने लोकप्रिय चैट बॉक्स प्लेटफॉर्म Chat GPT का सबसे जबरदस्त और नेस्ट जनरेशन AI मॉडल GPT-5 लॉन्च कर दिया है। GPT-5 अब तक लॉन्च हुए सभी Chat GPT से अधिक एडवांस, तेज और सटीक है। सबसे खास बात यह है कि यूजर्स इसे बिना किसी प्रीमियम के मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते है। कंपनी के CEO सैम ऑल्टमैंन का कहना है कि GPT-5 इंसान और मशीन के बीच होने वाली बातचीत को एक नए स्तर पर पहुंचाने में सक्षम होगा। आईए जानते है इसके फीचर्स के बारे में।

क्या है GPT-5 के खास फीचर्स

1. बिना कोडिंग के बना सकेंगे ऐप और डेवलप कर सकेंगे वेबसाइट

GPT-5 का सबसे बड़ा और खास फीचर यह है कि इसकी मदद से अब यूजर्स बिना कोडिंग सीखे ऐप और वेबसाइट दोनों बना सकते है। यूजर्स बस एक आसान प्रॉम्प्ट देंगे और GPT-5 सारा काम कर देगा और वेबसाइट और ऐप तैयार कर देगा वो भी एक दम मुफ्त में।

यह भी पढ़ें : इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब इंस्टाग्राम पर मिलेंगे ये तीन नए फीचर्स!

2. सवाल समझकर देगा जवाब

Chat GPT के पुराने वर्जन में यूजर्स की लंबी बातचीत के संदर्भ खो जाते थे लेकिन GPT-5 इस कमी को दूर करता है। GPT-5 मनुष्यों की बात समझने से उनके हिसाब से जवाब देने में पहले से कई गुना ज्यादा सक्षम है। लंबी बातचीत के दौरान यह पूरी बात को याद रखता है और बातचीत के दौरान कठिन सवालों के जवाब भी आसानी से देता और समझाता है।

यह भी पढ़ें : BSNL का धमाकेदार प्लान “Freedom Plan”, 1 रुपए में मिलेंगे Unlimited Call और 2GB Data

3.भारतीय यूजर्स के लिए खास फीचर

इस नए GPT-5 की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें भारतीय यूजर्स के लिए एक खास फीचर जोड़ा गया हैं। इस फीचर के चलते भारतीय यूजर्स को GPT-5 में अब हिंदी समेत कई भारतीय भाषाओं जैसे तमिल, तेलुगु ,बंगाली, मराठी को जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें: Youtube Playback Speed फीचर में आई दिक्कत, यूजर्स हो रहे परेशान!

4. हर काम में है माहिर

शिक्षा से लेकर बिज़नेस प्लानिंग तक के कामों में GPT-5 और अधिक प्रभावी हो गया है। यह स्टूडेंट्स के लिए प्रोजेक्ट से लेकर बिज़नेस के लिए ईमेल ड्राफ्टिंग , डेटा एनालिसिस और आइडिया जनरेशन में भी मदद करता है।

यह भी पढ़ें : टेक्नोलॉजी और गेमिंग के शौकीन हो जाए खुश 34 इंच वाले ये Monitor मिल रहे 40000 से भी कम की कीमत में

5. सुरक्षा और भरोसे का दावा

कई बार ऐसा देखा गया है कि AI मॉडल्स गलत या भ्रामक जानकारी अपने यूजर्स को दे देते है। किसी भी प्रकार की गलत और भ्रामक जानकारी को यूजर्स को देने से रोकने के लिए GPT-5 में बेहतर सुरक्षा फ़िल्टर लगाए गए हैं। कंपनी ने दावा किया है कि GPT-5 में गलत जानकारी की गुंजाइश न के बराबर है। इस मॉडल को खास ट्रेनिंग दी गई हैं जिससे यूजर्स को सुरक्षित और सटीक जानकारी मिले।

कितने वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ GPT-5

GPT-5 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। GPT-5, GPT-5-Mini और GPT-5-Nano। मुफ्त यूजर्स को स्टैंडर्ड इंटेलिजेंस वाला GPT-5 मिलेगा GPT-5-Mini मिलेगा जबकि Plus और Pro यूजर्स को GPT-5 Pro और GPT-5 Thinking वर्जन इस्तेमाल करने को मिलेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button