टेक

Elon Musk का धमाका! Grok में अक्टूबर से मिलेगा नया AI फीचर – अब सिर्फ लिखो और वीडियो बनाओ

Grok AI: AI तकनीक में एक नया अध्याय से जुड़ने को जा रहा है. Elon Musk की कंपनी xAI द्वारा बनाए गए AI चैटबॉट Grok में अक्टूबर 2025 से अब एक दमदार और क्रांतिकारी फीचर शुरू किया जाएगा उसका नाम टेक्स्ट-टू-वीडियो जनरेशन है.

Grok AI: AI तकनीक में एक नया अध्याय से जुड़ने को जा रहा है. Elon Musk की कंपनी xAI द्वारा बनाए गए AI चैटबॉट Grok में अक्टूबर 2025 से अब एक दमदार और क्रांतिकारी फीचर शुरू किया जाएगा उसका नाम टेक्स्ट-टू-वीडियो जनरेशन है. इस नए फीचर की पुष्टि खुद Elon Musk ने की है. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, “अब आप जल्द ही Grok पर वीडियो बना सकेंगे. @Grokapp डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें.

Imagine और Aurora इंजन से होगा वीडियो निर्माण

Grok की आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) प्रोफाइल पर इस फीचर को लेकर और भी जानकारियां साझा की गई हैं. कंपनी ने यह भी बताया है कि यह वीडियो जनरेशन फीचर Imagine नामक टूल के ज़रिए काम करेगा जिसे Grok का Aurora इंजन संचालित भी करता है. इस तकनीक की मदद से यूज़र्स सिर्फ टेक्स्ट लिखकर, उसमें आवाज़ जोड़कर तुरंत एक वीडियो भी तैयार कर पाएंगे वो भी बिना किसी एडिटिंग की ज़रूरत के.

शुरुआत में ही सिर्फ Super Grok यूज़र्स को मिलेगा एक्सेस

हालांकि यह सुविधा शुरू में ही सिर्फ Super Grok के सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध ही होगी. यह एक प्रीमियम प्लान है जिसकी कीमत $30 प्रति माह है. कंपनी ने यह भी बताया है कि Super Grok यूज़र्स को इस फीचर का अर्ली एक्सेस में अक्टूबर से मिलेगा जबकि बाकी यूज़र्स के लिए इसे बाद में चरणबद्ध तरीके से रोलआउट भी किया जाएगा. फिलहाल, इच्छुक लोग Grok ऐप के ज़रिए वेटलिस्ट में नाम भी दर्ज कर सकते हैं.

पहले से मौजूद हैं कई फीचर्स

Grok ऐप में पहले ही कई उन्नत AI फीचर्स मौजूद हैं जैसे इमेज जनरेशन, वॉइस चैट और कन्वर्सेशनल AI चैटबॉट. अब टेक्स्ट-से-वीडियो निर्माण जुड़ने से यह प्लेटफॉर्म कंटेंट क्रिएटर्स, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और डिजिटल मार्केटर्स के लिए एक पावरफुल टूल भी बन जाएगा.

Grok
Grok

Grok बनेगा AI का सुपर ऐप

Grok न सिर्फ एक चैटबॉट है, बल्कि X (पहले ट्विटर) के ही Premium+ सब्सक्रिप्शन का हिस्सा भी है जिसमें यूज़र्स को DeepSearch, रियल-टाइम डेटा एक्सेस और हाई-क्वालिटी इमेज जनरेशन जैसे कई एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं. अब टेक्स्ट-टू-वीडियो की सुविधा जुड़ने से Grok AI एक ऑल-इन-वन मीडिया क्रिएशन प्लेटफॉर्म भी बनता जा रहा है. यह नया फीचर न सिर्फ कंटेंट की दुनिया को नया आयाम देगा बल्कि यूज़र्स को AI के साथ और गहराई से जुड़ने का मौका भी देगा.

Also Read: Starlink पर सरकार की सख्ती! भारत में सीमित यूज़र्स को ही मिलेगी सुविधा, स्पीड पर भी लगेगी रोक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button