भारत की प्रसिद्ध ई-कॉमर्स साइट Flipkart ने अपनी Goat Sale 2025 आज से शुरू कर दी है। इस सेल में फ्लिपकार्ट द्वारा ग्राहकों को कई बड़ी ब्रांड्स के इलेट्रॉनिक उपकरणों पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। ये सेल फ्लिप्कार्ट की साल की सबसे बड़ी सेल्स में से एक मानी जा रही है। फ्लिपकार्ट हर साल ऐसी सेल लेकर आता है जिसमें छोटे से बड़े सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को कम कीमत में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट की ये सेल 12 जुलाई से 17 जुलाई तक फ्लिपकार्ट के एप्लीकेशन पर जारी रहेगी।
क्या है सेल में खास
Flipkart की ये सेल टेक्नोलॉजी के शौकीन लोगों के लिए बहुत खास होने वाली है। इस सेल में लैपटॉप, फोन, टीवी, स्मार्ट वॉच, इयरफोन, कैमरा ,वॉशिंग मशीन जैसी तमाम चीजों पर 40%-85% तक कि छूट ग्राहकों को मिल रही है। इसके साथ ही सेल को बेहतर बनाने के लिए फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को कई सारे बैंक ऑफर, डिस्काउंट कूपन दे रहा है जिसके लिए फ्लिपकार्ट ने HDFC, Axis और IDFC First जैसे बैंकों के साथ हाथ मिलाया है, जिससे ग्राहकों को कार्ड से भुगतान करने पर भी 10% तक का तात्कालिक डिसकाउंट भी मिल सकता है और EMI ऑप्शन भी मिल जाते है। इसके साथ ही UPI पेमेंट पर भी खास ऑफर फ्लिपकार्ट दे रहा है। इन सबके साथ फ्लिपकार्ट सुपर कॉइन जैसी सुविधा भी ग्राहकों को दे रहा है।
इन सब ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को अमेजन प्राइम की तरह किसी प्रकार की मेंबरशिप की भी जरूरत नहीं है। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट ने अपने फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स को शुक्रवार से ही कुछ खास डील्स पर 24 घंटे पहले ही सेल की एक्सेस दे दी थी।
किन प्रॉडक्ट्स पर मिल रहा है डिस्काउंट
स्मार्ट फोन
Apple iPhone 16 की लॉन्च कीमत 79,900 रुपये है लेकिन GOAT सेल में ये 59,999 रुपये तक की कीमत में खरीदा जा सकता है। Samsung Galaxy S24 को 46,999 रुपये में ले सकते है। इसके अलावा Motorola Edge 60 Pro को 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Nothing और CMF, Redmi, Xiaomi, Vivo, Poco, Oneplus जैसी ब्रांड्स के फोन्स भी सेल में शामिल है जिनपर 40%-75% का डिस्काउंट मिल रहा है।
टीवी और किचन एप्लायंस
Flipkart की इस सेल में घर में रोज इस्तेमाल किए जाने उपकरणों जैसे TV, Fridge, AC, Microwave, Oven, Washing Machine, Fan जैसे उपकरणों पर 30 – 50% तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
लैपटॉप, इयरफोन और स्मार्ट वॉच
फ्लिपकार्ट की सेल में Laptop, Earphone और Smart Watch पर भी 50%-80% तक का डिस्काउंट मिल रहा है।