इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब इंस्टाग्राम पर मिलेंगे ये तीन नए फीचर्स!
इंस्टाग्राम पर अब यूजर्स को मिलेंगे तीन नए फीचर्स। अब अपनी लोकेशन शेयर करने के साथ यूजर्स रिपोस्ट कर सकेंगे रिल्स और पोस्ट।

Meta ने सोशल मीडिया ऐप Instagram को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए इसमें नए फीचर्स जोड़े है। इंस्टाग्राम पर अक्सर नए अपडेट्स देखने को मिलते रहते है और यूजर्स भी इंस्टाग्राम के नए अपडेट्स और फीचर्स को काफी पसंद करते है। इस बार इंस्टाग्राम पर Repost, Instagram Map और Friends Tab जैसे तीन नए फीचर्स यूजर्स को देखने मिलेंगे। भारत में Tiktok बंद होने के बाद से इंस्टाग्राम का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। इन नए फीचर्स की मदद से इंस्टाग्राम ने नए यूजर्स को जोड़ने और पुराने यूजर्स को अधिक सुविधाएं देने का प्रयास किया है।
रिपोस्टिंग
इंस्टाग्राम ने अपने ऐप पर “रिपोस्टिंग” नाम से एक नया फीचर्स यूजर्स के लिए पेश किया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अब पब्लिक रिल्स और पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम फीड पर पोस्ट कर सकते है। रिपोस्ट की गई पोस्ट और रिल्स यूजर्स की फीड में रिपोस्ट के नाम से एक अलग टैब में दिखेगी जिससे यूजर्स को पता चल सके कि यह पोस्ट रिपोस्ट की गई है। इस सुविधा की एक खासियत यह है कि जो कंटेंट रिपोस्ट होगा वह यूजर्स से जुड़े फ़ॉलोअर्स के फ़ीड पर दिखाई देगा, भले ही वे मूल निर्माता को फ़ॉलो न करते हों। हर रिपोस्ट की गई पोस्ट और रिल्स में मूल पोस्ट करने वाले या लेखक को श्रेय दिया जाएगा। यह फीचर X के रिपोस्ट फीचर जैसा ही है।
यह भी पढ़ें: Youtube Playback Speed फीचर में आई दिक्कत, यूजर्स हो रहे परेशान!
इंस्टाग्राम मैप
इंस्टाग्राम ने नया “इंस्टाग्राम मैप” फीचर भी जोड़ा है जिसकी मदद से यूजर्स अपने दोस्तों के साथ अपनी लाइव लोकेशन साझा कर सकेंगे। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी मौजूदा लोकेशन इंस्टाग्राम पर खुदसे जुड़े अपने किसी भी दोस्त को भेज सकेंगे। यह मैप फीचर न सिर्फ यूजर्स की लॉकेशन दिखाएगा बल्कि लोकेशन के आधार पर दोस्तों और अलग अलग क्रिएटर्स का कंटेंट भी देखने में मददगार होगा। हालाँकि, लोकेशन शेयरिंग सुविधा वैकल्पिक है, और आप इसे चालू या बंद कर सकते हैं। यह फीचर कुछ हद तक Snapchat और Whatspp के लोकेशन शेयरिंग फीचर की तरह ही है।
फ्रेंड्स टैब
इंस्टाग्राम पर पिछले अपडेट के बाद से कुछ रील्स पर छोटे आकार में प्रोफाइल फोटो दिखाई देती थी जिससे ये पता चलता था कि यूजर द्वारा फ़ॉलो किए लोगों में से किन लोगों ने उस रील को लाइक किया है। अब इसी चीज को और बेहतर बनाते हुए इंस्टाग्राम ने नया “फ्रेंड्स टैब” फीचर जोड़ा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स को वो रिल्स दिखाई देंगी जिनसे उनसे जुड़े लोगों ने इंटरेक्ट किया है। इसके साथ ही इस नए फ्रेंड्स टैब से यूजर्स खुद से जुड़े लोगों के बीच ट्रेंड कर रहे कंटेंट से जुड़ी हुई पोस्ट और रिल्स भी देख सकेंगें।
यह भी पढ़ें:
- 50% टैरिफ बढ़ाकर ट्रंप ने भारत को दिया झटका, भारत सरकार ने इस फैसले पर दी प्रतिक्रिया।
- उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बदल फटने आई बाढ़, हर तरफ मची तबाही।