बॉलीवुडमनोरंजन

फिल्म रामायण की पहली झलक आई सामने, फिल्म में राइटर का नाम देख भड़के लोग

 मुंबई. हाल ही मे नितेश तिवारी ने फिल्म ‘रामायण: पार्ट 1‘ की पहली झलक शेयर की, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। टीजर में रणबीर और यश का राम और रावण के रूप में पहला लुक नजर आ रहा है। यह फिल्म महर्षि वाल्मीकि द्वारा लिखी रामायण पर आधारित है। फिल्म की पहली झलक देख लोग रणबीर कपूर और यश दोनो की काफी प्रशंसा कर रहे है। लेकिन रामायण का टीजर रिलीज होने के कुछ समय बाद ही लोग फिल्म के राइटर श्रीधर राघवन को ट्रोल करते नजर आए।

क्या है पूरा मामला :

दरअसल फिल्म रामायण पार्ट 1 के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने एक टीजर के जरिए फिल्म की पहली झलक अपने इंस्टाग्राम पर साझा की जिसके बाद फिल्म में राइटर का नाम देख के लोग भड़क गए। लोगों ने फिल्म के राइटर श्रीधर राघवन को ट्रॉल करना शुरू कर दिया। लोगों का कहना है कि रामायण के असली लेखक महर्षि वाल्मीकी है उनके द्वारा लिखे हुए इस महाकाव्य का क्रैडिट श्रीधर राघवन कैसे ले सकते है। फिलहाल जब तक फिल्म रिलीज नहीं होती ऐसी कई सारी चीजें सामने आती रहेगी और दर्शक अपनी प्रतिक्रिया देते रहेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Namit Malhotra (@iamnamitmalhotra)

 क्या है फिल्म में खास :

फिल्म रामायण की बात करें तो फिल्म का बजट 1600 करोड़ बताया रहा है। फिल्म रामायण को दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा। पहला पार्ट दिवाली 2026 में रिलीज होगा, वही फिल्म का दूसरा पार्ट 2027 में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की कास्ट की बात करें, तो फिल्म में रणबीर प्रभु श्री राम के रूप में नजर आएंगे, साई पल्लवी माता सीता और यश रावण का रोल निभाते दिखेंगे इनके अलावा हनुमान के रोल में सनी देओल, राजा दशरथ के रोल में अरुण गोविल, लक्ष्मण के रोल में रवि दुबे, कौशल्या के रोल में इंदिरा कृष्णन और कैकेयी के रोल में लारा दत्ता नजर आएगी है। इनके अलावा और भी कई बड़े स्टार्स है जो कि फिल्म का हिस्सा होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button