टेक

iQOO Z10R भारत में हुआ लॉन्च, कम कीमत में 5700 mah की बैटरी और 50mp के शानदार कैमरा के साथ मिलेंगे कई नए फीचर्स

iQOO ने अपनी Z-सीरीज़ के एक नए स्मार्टफोन iQOO Z10R को 24 जुलाई को भारत में लॉन्च किया। कंपनी द्वारा इस सीरीज़ में पहले ही iQOO Z10, Z10x और Z10 Lite जैसे फोन लॉन्च किए जा चुके हैं। iQOO Z10R एक मिड रेंज फोन है जो AMOLED डिस्प्ले, दमदार बैटरी और शानदार कैमरा के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि यह भारत का सबसे पतला और सस्ता क्वाड कर्व स्मार्टफोन है। फोन की पहली सेल 29 जुलाई से दोपहर 12 बजे अमेजन पर शुरू हो जाएगी।

फीचर और स्पेसिफिकेशन

iQOO Z10R फोन Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 स्किन के साथ आता है जिसमें कई AI फीचर जैसे Circle to Search, AI Note Assist, और AI Transcript Assist भी मिलते हैं। इस फोन में 6.77-इंच की Full HD+ क्वाड-कर्व्ड AMOLED स्क्रीन मिलती है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 nits तक पीक ब्राइटनेस भी मिलती है। फोन के डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 163.29 मिमी, चौड़ाई 76.72 मिमी, मोटाई 7.39 मिमी और वजन 183.5 ग्राम है जिससे फोन दिखने में काफी पतला और हल्का लगता है। iQOO Z10R में MediaTek Dimensity 7400 5G प्रोसेसर है। इसमें 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज भी मिलती है। इसमें 5,700mAh की बैटरी मिलती है जो 44W फास्ट चार्जिंग और Bypass Charging सपोर्ट के साथ आती है। इसके साथ ही फोन में IP68/69 रेटिंग, MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और बड़ी ग्रेफाइट कूलिंग यूनिट भी मिलती हैं।

कैमरा

iQOO Z10R फोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें f/1.79 अपर्चर के साथ 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP डेप्थ सेंसर कैमरा मिलता हैं। इसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। फोन के फ्रंट और रियर दोनो कैमरों में 4k रिकॉर्डिंग को सपोर्ट मिलता हैं।

कलर

iQOO Z10R फोन को कंपनी ने दो रंगों में लॉन्च किया है। ये फोन Aquamarine और Moonstone जैसे रंगों में देखने को मिलेगा।

कीमत

कंपनी ने iQOO Z10R को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके 8+128GB वैरिएंट की शुरुआती कीमत ₹19,499 है जबकि 8+256GB वेरिएंट की कीमत ₹21,499 है और 12+256GB वेरिएंट की कीमत ₹23,499 रखी गई है। इस फोन की पहली सेल 29 जुलाई दोपहर 12 बजे से Amazon और iQOO की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी।

डिस्काउंट और EMI

लॉन्च ऑफर के तहत iQOO Z10R फोन के सभी वेरिएंट्स पर 2000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट या 2000 रुपये का एक्सचेंज बोनस कंपनी दे रही है। जिसके बाद इस फोन की शुरूआती कीमत होगी – ₹17,499। इस फोन को 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button