दिल्ली

दिल्ली के 5 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, 3 दिन में ऐसे 10 मामले आए सामने

भारत की राजधानी दिल्ली के पांच स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पिछले 3 दिनों में अब तक 10 स्कूलों को ऐसी धमकियां मिल चुकी है। दिल्ली पुलिस धमकी की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची और लगातार छान-बिन कर रही है। पिछले एक साल में दिल्ली के कई स्कूलों को ऐसी धमकियां मिली हैं। मई 2024 में दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले थे, जिसके बाद शिक्षा निदेशालय ने 115 बिंदुओं वाला एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) भी जारी किया था।

क्या है पूरा मामला

दरअसल दिल्ली के पांच स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल, वसंत वैली स्कूल, मदर इंटरनेशनल स्कूल, रिचमंड ग्लोबल स्कूल और सरदार पटेल विद्यालय को ईमेल के जरिए धमकी भरे संदेश मिले। जिसमें स्कूल परिसर में बम होने का दावा किया गया। यह इस सप्ताह का तीसरा ऐसा मामला है, जिसमें दिल्ली के शैक्षणिक संस्थानों को निशाना बनाया गया है। सोमवार को चाणक्यपुरी के नेवी चिल्ड्रन स्कूल, द्वारका के सीआरपीएफ स्कूल और रोहिणी के एक स्कूल को इसी तरह के धमकी भरे ईमेल मिले थे, जो बाद में फर्जी साबित हुए। मंगलवार को सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज को भी ऐसी ही धमकियां मिली थीं। इन स्कूलों के अलावा डीयू के नॉर्थ कैंपस स्थित साइंटिस्ट डिफेंस कॉलेज को भी लाईब्रेरी में RDX रखे होने को धमकी मिली थी।

मामले की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस, अग्निशमन विभाग, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की टीमें तुरंत स्कूलों में पहुंचीं और तत्काल परिसर को खाली कराया और छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। जानकारी के मुताबिक अभी तक की जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

पुलिस और प्रशासन ने क्या कहा

पुलिस का मानना है कि ये धमकियां फर्जी हो सकती हैं, लेकिन किसी भी जोखिम से बचने के लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है । पुलिस ने कहा है कि स्कूलों को प्राप्त इन ईमेल्स में साइबर अपराध की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस साइबर क्राइम यूनिट के साथ मिलकर इनकी उत्पत्ति का पता लगाने की कोशिश कर रही है और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

दिल्ली पुलिस की अपील

इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने स्कूल प्रशासन और अभिभावकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने को कहा गया है। इसके साथ ही  किसी भी प्रकार के ईमेल, मैसेज या फोन कॉल आने पर तुरन्त पुलिस को सूचित करने को कहा है।दिल्ली पुलिस ने जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button