Samsung ने एक बार फिर भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। सैमसंग ने 9 जुलाई को अपने Samsung Galaxy Z Fold 7 को लॉन्च किया है। Samsung के यूजर्स को इस फोन का काफी समय से इंतेज़ार था। ये अब तक का सैमसंग का सबसे पतला और पावरफुल फोल्डेबल फोन है। कैमरा क्वॉलिटी और ड्यूरेबिलिटी में भी ये फोन कंपनी के पिछले सभी मॉडलों से बेहतर बताया जा रहा है। इस फोन में दमदार AI Capability भी देखने को मिल जाती है।
क्या है Galaxy Z fold 7 में खास
Galaxy Z Fold 7 का वजन 215 ग्राम है। फोल्ड होने पर इस फोन की मोटाई 8.9 mm और खुले होने पर 4.2 mm होगी। डिस्प्ले में 21:9 का रेशियो और 6.5 इंच का कवर है।
फोन खुलने पर 8 इंच का Dynamic AMOLED 2x Display मिलता है और 2600 nits ब्राइटनेस के साथ धूप में भी क्लियर दिखाई देता है। फोन में 50% मोटा Ultra-Thin Glass और Armour Aluminium फ्रेम दिया है जो कि इस फोन को 10% ज्यादा मजबूत बनाता है।
Samsung Galaxy Z series के इस फोन में 200MP का वाइड-एंगल बैक कैमरा मिलता है और फ्रंट में 10MP कैमरा का मिलता है। इसमें नया Pro visual Engine, Night Video Mode और 10-bit HDR जैसी सुविधाएं वीडियो की क्वालिटी को बहुत अच्छा बना देती हैं। फोन में 4,400mAh, 25W फास्ट चार्जिंग, वायरलेस पावरशेयर सपोर्ट भी मिलता है।
इस फोन में Snapdragon 8 Elite Galaxy चिपसेट मिलता है। इसके साथ ही स्मार्ट असिस्टेंट One UI 8, जो Android 16 पर आधारित है जो कि फोल्डेबल अनुभव को AI की मदद से और बेहतर बनाता है। फोन में Gemini Live, Drawing Assist, Writing Assist, Circle to Search जैसे ऑप्शन भी मिलते है।
किन कलर्स में मिलेगा फोन
Samsung Galaxy Z Fold 7 ब्लू शैडो, स्लिवर शैडो, जेट ब्लैक और ऑनलाइन एक्सक्लूसिव मिंट जैसे कलर्स में मिलेगा।
क्या होगी फोन की कीमत
Samsung Galaxy Z fold 256GB+10GB की कीमत 1,79,000 होगी, 512GB+12GB की कीमत 1,86,999 होगी वही 1TB+16GB की कीमत 2,10,000 होगी।
इस फोन में Samsung Care+ प्लान मिलेगा जिसमें एक्सीडेंटल डैमेज और रिपेयर कवरेज शामिल है। इतना ही नहीं बल्कि New Galaxy Club प्रोग्राम के तहत सैमसंग के इस फोन में 6 महीने का Google AI Pro एक्सेस और 2TB क्लाउड स्टोरेज भी दे रहा है।
प्री- बुकिंग पर मिलेगा ये खास ऑफर
Samsung का कहना है कि फोन की प्री-बुकिंग की शुरुआत 9 जुलाई से होगी जबकि फोन की सेल 25 जुलाई से शुरू होंगी। इस फोन को प्री- बुकिंग पर 512GB वैरिएंट को 256GB के प्राइस पर मिलेगा हैं। फोन की प्री- बुकिंग सीधे सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर की जा सकती है। इसके साथ ही फोन सैमसंग के स्टोर्स पर और flipkart पर 25 जुलाई से मिलना शुरू हो जाएगा ।
Galaxy Z Fold 7 एक ऐसा स्मार्टफोन है जो कि कैमरा,AI और मल्टीटास्किंग के अनुभव को और बेहतर बनाएगा। यदि आप किसी प्रीमियम AI-फ्यूचरिस्टिक स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो यकीनन Samsung का ये Z fold 7 एक अच्छा विकल्प हो सकता है।