12,140 mAh की दमदार बैटरी और Snapdragon प्रोसेसर वाले OnePlus Pad 3 की पहली सेल इस दिन होगी शुरू, मिलेंगे कई जबरदस्त ऑफर!

OnePlus ने जून में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13s के साथ ही OnePlus Pad 3 को भारत में पेश किया था। उस वक्त कंपनी ने इस टैबलेट की सेल की तारीख की घोषणा नहीं की थी। अब आखिरकार कंपनी ने इसकी सेल की तारीख की जानकारी दी है। OnePlus Pad 3 की सेल 5 सितंबर को शुरू होगी। यह OnePlus Pad और Oneplus Pad 2 का अपडेटेड वर्जन होगा। इस टैब में Snapdragon 8 Elite चिपसेट, 16GB RAM, 13.2-इंच 3.4K डिस्प्ले और 12,140mAh की दमदार बैटरी के साथ कई जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: सिंगल चार्ज पर 5 दिन चलेगा Realme का 15000mAh बैटरी वाला फोन, लगातार देख सकेंगे 25 फिल्में!
फीचर्स
OnePlus Pad 3 टैबलेट एक स्लिम डिजाइन और ऑल-मेटल बॉडी के साथ आता है। यह एक अल्ट्रा-स्लिम 5.97mm टैबलेट है जिसके बैक में नया रीडिजाइंड कैमरा है। इसमें 13.2 इंच की बड़ी 12k डिस्प्ले मिलती है जो 3.4K रेजोल्यूशन, 12-बिट कलर डेप्थ और 144Hz रिफ्रेश रेट साथ आती है। इस टैबलेट को पावर देने के लिए इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट और 16GB तक LPDDR5T रैम मिलती है। बेहतर साउंड के लिए इस टैबलेट में आठ स्पीकर, 4 मिड-बेस यूनिट और 4 ट्वीटर अल्ट्रा-वाइडबैंड यूनिट मिलती है। बेहतर साउंड के लिए टैबलेट बाएं और दाएं ऑडियो चैनल्स के बीच आटोमेटिक स्विच करता है। टैबलेट में ग्रेफीन आधारित वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम भी है।
यह भी पढ़ें: इस दिन उठेगा Apple iPhone 17 से पर्दा, सामने आई लॉन्च डेट! जाने फोन की कीमत और फीचर्स!
बैटरी और कैमरा
OnePlus Pad 3 में 12,140mAh की बैटरी मिलती है जो AAA गेमिंग के साथ 6 घंटे का बैटरी बैकअप, 70 दिनों का स्टैंडबाय टाइम और 17 घंटे से ज्यादा वीडियो प्लेबैक की बैटरी यूज टाइम प्रदान करती है। इसके साथ 80W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट है जो 10 मिनट में टैबलेट को 18% तक चार्ज कर सकता है और 90 मिनट में टैबलेट को फुल चार्ज करता है। इसके साथ ही टैबलेट में 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: 6500mAh की तगड़ी बैटरी और 50MP के दो शानदार कैमरा वाला Vivo T4 Pro भारत में हुआ लॉन्च!
कीमत, कलर और ऑफर
OnePlus Pad 3 की कीमत की बात करे तो इसके 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 47,999 रुपये है जबकि इसके 16GB + 512GB मॉडल की कीमत 52,999 रुपये है। कंपनी ने इस टैबलेट को स्टॉर्म ब्लू और फ्रॉस्टेड सिल्वर जैसे दो कलर में लॉन्च किया है। 5 से 7 सितंबर तक लॉन्च ऑफर के तहत इस टैबलेट को खरीदने पर ग्राहकों को 7,198 रुपये का वनप्लस स्टाइलो 2 और वनप्लस पैड 3 फोलियो केस मुफ्त मिलेगा। साथ ही कंपनी ग्राहकों को कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर 5000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी दे रही है। ग्राहक इसे Amazon, Flipkart, OnePlus की वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते है।