OnePlus ने भारत में अपनी Nord 5 सीरीज के दो नए स्मार्टफोन Oneplus Nord 5 और Oneplus Nord CE 5 लॉन्च किए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने अपने oneplus Buds 4 भी लॉन्च किए। फोन की पहली सेल 9 जुलाई और 12 जुलाई से शुरू होगी। दोनों फोन oneplus की वेबसाइट, Amazon और flipkart पर मिलेंगे। OnePlus के ये दोनो फोन Android 15 के साथ आते हैं जिनमें 6 साल तक का Android अपडेट भी कंपनी दे रही है। Oneplus का कहना है कि Nord 5 में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट का उपयोग किया है। वही Nord CE 5 me Media tech डाइमेंशन 8350 मिलता है।
क्या है फोन के फीचर्स
Oneplus Nord 5
OnePlus Nord 5 में 6.83 इंच AMOLED स्क्रीन मिलती है। इसके साथ ही qualcom Snapdragon 8s जेन 3 प्रोसेसर, 6800mAh बैटरी और 80W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 50MP+8MP का रियर कैमर लेंस भी दिया गया है। फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिलता है। फोन का रिफ़्रेश रेट 144Hz का है। इसके साथ ही 1800 Nits की ब्राइटनेस भी मिलती है और स्क्रीन के प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 7i का भी इस्तेमाल किया गया है।
फोन की कीमत
OnePlus Nord 5 के बेस वेरिएंट 8GB+128GB की कीमत 31,999 रुपये, 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। फोन की पहली सेल 9 जुलाई को शुरू हुई।
Oneplus Nord CE5
OnePlus Nord CE5 5G में 6.77-inch Fluid AMOLED डिस्प्ले भी दी गई है जिसमें 1800 Nits की ब्राइटनेस मिलती है। 7100mAh बैटरी और 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ यह फोन 45 मिनट से कम में फुल चार्ज हो जाता है। CE 5 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 प्रोसेसर भी देखने मिल जाती है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट् भी है जो HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है।
OnePlus Nord CE5 के बेस वेरिएंट 8GB+128GB की कीमत 24,999 रुपये, 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये और 12GB+256GB की वेरिएंट कीमत 28,999 रुपये रखी गई है। फोन की पहली सेल कल यानी 12 जुलाई को शुरू होगी।
किन कलर्स में मिलेंगे फोन
Oneplus Nord 5 फोन तीन कलर्स में मिलेगा Marble Sands, Dry Ice और Phantom Grey. वही Oneplus Nord CE5 भी तीन कलर ऑप्शंस में देखने को मिलेगा जो कि है Black Infinity, Marble Mist और Nexus Blue