Youtube Playback Speed फीचर में आई दिक्कत, यूजर्स हो रहे परेशान!
Youtube कि Youtube Playback Speed में आई दिक्कत। यूजर्स हो रहे परेशान। सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर रहे प्लेबैक स्पीड के स्क्रीनशॉट।

Youtube यूजर्स Youtube Playback Speed फीचर को लेकर शिकायत कर रहे है। यूजर्स को यूट्यूब इस्तेमाल करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यूट्यूब यूजर्स लगातार ये शिकायत कर रहे है कि यूट्यूब पर मिलने वाला Youtube Playback Speed का फीचर सही से काम नहीं कर रहा है जिसकी वजह से यूजर्स को यूट्यूब वीडियो देखने में परेशानी हो रही है।
क्या है Youtube Playback Speed समस्या
यूट्यूब इस्तेमाल करने वाले काफी सारे लोगों का कहना है कि यूट्यूब पर मिलने वाले Youtube Playback Speed फीचर में दिक्कत आ रही है जिसके चलते यूजर्स यूट्यूब वीडियो की रफ्तार (Speed) कम या ज्यादा नहीं कर पा रहे। वही इस समस्या का सामना ज्यादातर यूट्यूब इस्तेमाल करने वाले Android यूजर्स को करना पड़ रहा है जबकि IOS यूजर्स को ऐसी कोई समस्या नहीं हो रही। दरअसल जैसे ही Android यूजर्स यूट्यूब प्लेबैक स्पीड को बदलने की कोशिश कर रहे है तो ये फीचर काम ही नहीं कर रहा है। इसकी वजह से कई यूजर्स सिर्फ 1x की रफ्तार पर ही यूट्यूब वीडियो को देख पा रहे हैं। इस समस्या की जानकारी कई यूट्यूब यूजर्स ने सोशल मीडिया के जरिए प्लेबैक स्पीड के स्क्रीनशॉट शेयर करके दे रहे है। यूजर्स का कहना है कि उन्होंने यूट्यूब के ऐप को अपडेट करके भी देखा लेकिन फिर भी यह समस्या नहीं सुलझी।
यह भी पढ़ें : पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगी ये नई बॉलीवुड जोड़ियां, बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगी धमाल।
Youtube Premium वाले यूजर्स को भी हो रही परेशानी
यूट्यूब प्लेबैक स्पीड न बढ़ा पाने की परेशानी सिर्फ फ्री में यूट्यूब इस्तेमाल करने वाले Android यूजर्स को ही नहीं हो रही बल्कि यूट्यूब प्रीमियम का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को भी हो रही है। प्रीमियम प्लान यूजर्स को 4x प्लेबैक स्पीड तक की सुविधा मिलती है लेकिन फिलहाल वो भी इस सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे है और लगातार इस समस्या की शिकायत कर रहे है।
यूट्यूब ने दी प्रतिक्रिया
Youtube ने Android ऐप पर प्लेबैक स्पीड ठीक से काम न करने की समस्या स्वीकार किया और इस समस्या प्रतिक्रिया पर देते हुए कहा है कि कंपनी इस समस्या के पीछे का कारण तलाश रही है और जल्द ही Youtube Playback Speed Issue को ठीक किया जाएगा।