दुनिया के सबसे अरबपति व्यक्ति, स्पेसएक्स और X के मालिक Elon Musk ने अब शिक्षा की दुनिया में कदम रख दिया है। मस्क ने एक नया और अनोखा स्कूल लॉन्च किया है जिसका नाम उन्होंने ‘Astra Nova School’ रखा है।
क्या है स्कूल में नया
मस्क का यह स्कूल शिक्षा के पुराने तरीकों से हटकर छात्रों को एक नया अनुभव प्रधान करेगा है। इस स्कूल में पढ़ाई सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं होगी बल्कि बच्चों को व्यावहारिक और रचनात्मक रूप से सोचने की दिशा में भी प्रोत्साहित किया जायेगा। इसमें पढ़ाई के साथ-साथ खेल और मजेदार एक्टिविटीज भी शामिल हैं ताकि बच्चे बोर न हों। यह स्कूल पूरी तरह ऑनलाइन होगा, जहां दुनिया भर के बच्चे इस स्कूल से जुड़ सकते हैं।
यह स्कूल 10–15 वर्ष के छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है। हर क्लास में केवल 6 से 16 बच्चे होगे। जिससे हर छात्र पर विशेष ध्यान दिया जा सके। इस स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के साथ असली दुनिया की समस्याओं को सुलझाने की भी ट्रेनिंग दी जाएगी। पूरी तरह ऑनलाइन और ग्लोबल होने की वजह से इस स्कूल में फिजिकल क्लासरूम जैसी कोई व्यवस्था नहीं है। मस्क का ये स्कूल एक एक्सपरिमेंटल स्कूल है।
क्या जायेगा पढ़ाया
इस स्कूल में Algebra 1, Geometry, Algebra 2 और Pre-Calculus जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं। इसके साथ ही मस्क के इस स्कूल में ‘आर्ट ऑफ प्रॉब्लम सॉल्विंग’ नाम की एक खास क्लास भी है। ये स्कूल बच्चो को रट्टा मारकर पढ़ाई करने से आगे बढ़कर असली दुनिया की समस्याओं को हल करना सिखाएगा। हालांकि हाई स्कूल में दाखिले के लिए ये स्कूल बच्चों को लेटर्स ऑफ रिकमंडेशन भी देगा जिससे यहां पढ़े हुए बच्चों को अमेरिका के टॉप बोर्डिंग और डे स्कूलों में दाखिला मिलने मे मदद हो।
कितनी है Astra Nova की फीस
एलन मस्क के इस स्कूल की फीस बहुत महंगी है। आम लोगों के लिए इस स्कूल की फीस भरना असंभव है। मस्क के स्कूल में सिर्फ 1 घंटे की क्लास के लिए बच्चों को $2,200 यानी लगभग 1.88 लाख फीस देनी होगी और हर बच्चे को कम से कम दो घंटे की क्लास लेना अनिवार्य है। हालांकि, स्कूल द्वारा आर्थिक सहायता और स्कॉलरशिप की सुविधा भी दी जायेगी। स्कूल बच्चों की जरूरतों के हिसाब से फुल-टाइम या पार्ट-टाइम दोनों तरह के एडमिशन देता है। स्कूल से जुड़ी अधिक जानकारी स्कूल की वेबसाइट www.astranova.org पर मिल मिल जायेगी
ताज़ा खबरों के लिए fm news को फ़ॉलो करें