कर्नाटक के हासन जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सोशल मीडिया पर हुई नई पहचान एक महिला के लिए जानलेवा साबित हुई। 36 वर्षीय प्रीति सुन्दरेश नाम की महिला, जो दो बच्चों की मां थी, की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी कोई और नहीं, बल्कि वह युवक था जिससे महिला ने कुछ दिन पहले ही फेसबुक पर दोस्ती की थी।
सिर्फ छह दिन की पहचान थी
पुलिस के अनुसार, प्रीति की फेसबुक पर 28 वर्षीय पुनीत गौड़ा नामक युवक से जान-पहचान हुई थी। पुनीत एक इंजीनियरिंग ग्रैजुएट है और कर्नाटक के चित्रदुर्गा जिले का निवासी है। सोशल मीडिया पर बातचीत के कुछ ही दिनों बाद दोनों ने मिलने का फैसला किया।
लॉज में रुकने के बाद हुआ हादसा
पुनीत ने प्रीति को हासन से मैसूरु एक किराए की कार में ले गया। दोनों कुछ जगहों पर घूमे और फिर कृष्णराज सागर के पास एक लॉज में ठहरे। यहां उनके बीच शारीरिक संबंध बने। इसके बाद प्रीति ने इस संबंध को आगे भी बनाए रखने की बात कही, लेकिन पुनीत इससे सहमत नहीं था।
बहस के बाद हत्या
जब वे केआर पीट क्षेत्र से गुजर रहे थे, तब इसी विषय पर दोनों के बीच दोबारा बहस हो गई। पुनीत प्रीति को कत्तरघट्टा के एक सुनसान इलाके में ले गया। वहां झगड़े के दौरान उसने पहले महिला के सिर पर वार किया और फिर पत्थर से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वह शव को अपने गांव करोतिग्राम ले गया और उसे अपने खेत में दफना दिया।
पति ने दर्ज कराई गुमशुदगी, आरोपी ने फोन उठाया
जब प्रीति घर नहीं लौटी, तो उसके पति ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जब महिला के मोबाइल पर कॉल किया, तो फोन पुनीत ने उठाया। उसने पुलिस को यह झूठ बताया कि महिला बस से चली गई है और फोन छोड़ गई है।
गांववालों की सतर्कता से खुला राज
करोतिग्राम के कुछ ग्रामीणों को खेत में कुछ असामान्य दिखाई दिया, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जांच के बाद खेत से महिला का शव बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने पुनीत को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुनीत ने सोची-समझी योजना के तहत महिला की हत्या की। वह मोबाइल चालू रखकर पुलिस को गुमराह करना चाहता था, लेकिन तकनीकी जांच और ग्रामीणों की सतर्कता से सच्चाई सामने आ गई। आरोपी से पूछताछ जारी है और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।