प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे हैं, जहां पोर्ट ऑफ स्पेन में त्रिनिदाद की पीएम कमला उनका स्वागत किया। पीएम मोदी के स्वागत में स्वयं प्रधानमंत्री बिसेसर, कैबिनेट के 38 मंत्री और देश के चार सांसद उपस्थित रहे। इसके बाद पीएम मोदी को पीयार्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर समारोहपूर्वक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यह साल 1999 के बाद किसी भी भारतीय पीएम की पहली आधिकारिक यात्रा है। प्रधानमंत्री के तौर पर यह नरेंद्र मोदी की इस कैरिबियाई देश की पहली द्विपक्षीय यात्रा है।
यह यात्रा त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला पसाद-बिसेसर के आमंत्रण पर हुईं ।अपनी त्रिनिदाद और टोबेगो दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री कमला प्रसाद को महाकुंभ से संगम और सरयू नदी का पवित्र जल और राम मंदिर की प्रतिकृति भी भेट की।
दरअसल पीएम मोदी ग्लोबल साउथ को एकजुट करने की कोशिश में जुटे हैं। इस सिलसिले में वह पांच देशों की यात्रा पर हैं। इस यात्रा के दूसरे चरण में वह अपने दो दिवसीय दौरे पर त्रिनिदाद और टोबेगो पहुंचे है।
दो दिन तक चलने वाले इस दौरे के दौरान पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कांगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर से मुलाकात करेंगे, जहां द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इन बैठकों का उद्देश्य दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत बनाना है। प्रधानमंत्री की यह यात्रा न केवल भारत और त्रिनिदाद व टोबैगो के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई दे रही है, बल्कि वैश्विक मंच पर भारतीय संस्कृति और प्रवासी भारतीयों की भूमिका को भी रेखांकित कर रही है।