जापान में एक बार फिर से भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए हैं। झटके इतने तेज थे कि लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. जानें क्या है ताजा अपडेट.
Japan Earthquake:जापान में एक और बारे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप शनिवार 5 जुलाई 2025 को आया था। भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई थी। भूकंप का एपिसेंटर जमीन के अंदर से 10 किमी की गहराई में था। हाल ही में अमामी कागोशिमा में भी 5.5 तीव्रता के भूकंप के जटके महसूस किए गए थे।
एशियाई देश जापान प्रशांत महासागर में स्थित है.यह अधिकतर भूकंप से प्रभावित रहने वाली जगह की सूचि में आता हैं और प्रशांत रिंग ऑफ फायर पर स्थित है। यह ऐसी जगह हैं जहाँ पर तीन टेक्टोनिक प्लेट्स पैसिफिक, फिलिपींस और यूरेशियन प्लेट्स आपस में मिलती हैं। इसी वजह से जापान में हर अगले दिन भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। जापान के क्षेत्र में हर साल 1500 से अधिक भूकंप आते हैं। टोकारा में कुल 12 द्वीप है, जहां कुल मिलाकर 700 लोग रहते हैं.
तोकारा आईलैंड्स में एक दिन में 183 बार हिली धरती
23 जून 2025 को एक ही दिन में 183 भूकंप दर्ज किए गए. यह संख्या किसी भी सामान्य दिन की तुलना में कई गुना अधिक है. उसके बाद की स्थिति काफी चिंताजनक रही थी। 26 जून को 15, 27 जून को 16, 28 जून को 34 और 29 जून को 98 बार भूकंप के तीव्र जटके महसूस किये गए थे।
जापान में क्यों आते हैं इतने भूकंप?
यह पहली बार नहीं है जब तोकारा द्वीप के समूह में इस तरह की भूकंपीय हलचल (Earthquake Swarm) का केंद्र बना हो.
पिछले वर्षों के आंकड़े इसकी पुष्टि करते हैं. जहां पर सितंबर 2024 में 346 भूकंप आए थे, उसी तरफ दिसंबर 2021 में 308 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
इससे यह स्पष्ट होता है कि यह इलाका भूगर्भीय रूप से काफी सक्रिय और संवेदनशील है.
Also Read : Nirav Modi का भाई Nehal Modi अमेरिका में गिरफ्तार, भारत को मिली बड़ी कूटनीतिक सफलता