अर्जेंटिना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच देशों की यात्रा के तीसरे चरण में त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा पूरी कर अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स पहुंचे जहां एजीजी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उनका शानदार स्वागत किया गया। इसके साथ ही पीएम मोदी की पांच देशों की आधिकारिक यात्रा का दूसरा चरण समाप्त हुआ। अर्जेंटीना पहुंचने के पहले पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट के जरिए कहा कि ‘अर्जेंटीना लैटिन अमेरिका में हमारा अहम आर्थिक साझेदार है और G20 में करीबी सहयोगी है। मैं राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ मुलाकात का इंतजार कर रहा हूं, जिनसे मैं पिछले साल मिला था। हम कृषि, महत्वपूर्ण खनिज, ऊर्जा, व्यापार, पर्यटन, तकनीक और निवेश जैसे क्षेत्रों में आपसी सहयोग को और बढ़ाने पर ध्यान देंगे’। अपनी यात्रा के तीसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी 4 से 5 जुलाई तक अर्जेंटीना की यात्रा पर रहेंगे।
पिछले 57 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की अर्जेंटीना की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी 2018 में अर्जेंटीना जा चुके है। वह यहां G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए थे। अर्जेंटीना में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति जेवियर माइली के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने की उम्मीद है।
किन विषयों पर चर्चा कर सकते है पीएम मोदी और राष्ट्रपति जेवियर माइली
यह दौरा भारत और अर्जेंटीना दोनो के लिए ही एहम है। यह भारत और अर्जेंटीना के बीच दोस्ती को मजबूत करने का एक बड़ा मौका है। दोनों देशों के बीच व्यापार और तकनीक से लेकर रक्षा और ऊर्जा तक के कई अन्य क्षेत्रों में साझेदारी को बढ़ावा देने की अपार संभावनाएं हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना के व्यापार मंत्री, विदेश मंत्री और ऊर्जा मंत्री के साथ भी बैठक करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी लिथियम और लिक्विड नेचुरल गैस की सप्लाई जैसे मुद्दों पर समझौता कर सकते हैं। ऐसे कई सारे मुद्दे है जिन पर पीएम मोदी अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से चर्चा कर सकते है।विदेश मंत्रालय के अनुसार बैठक का विशेष ध्यान लाभकारी साझेदारी पर रहेगा।
पीएम मोदी ने किया त्रिनिनाद और टोबैगो सरकार के लिए ट्वीट
अर्जेंटीना रवाना होने के पहले और अपनी यात्रा के दूसरे चरण की समाप्ति के पहले त्रिनिदाद और टोबैगो सरकार का आभार व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट में लिखा कि यहाँ बिताए गए पल कभी नहीं भूले जा सकेंगे। हमने भारत-त्रिनिदाद और टोबैगो की दोस्ती को नई गति दी है। राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू, प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर, सरकार और इस अद्भुत देश के लोगों के प्रति मेरा आभार। बता दे कि पीएम मोदी को वहां ‘द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद और टोबैगो’ से भी सम्मानित किया गया, जो कैरेबियाई देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है।
अर्जेंटीना के बाद अपनी दौरे के चौथे चरण में पीएम मोदी ब्राजील के लिए रवाना होंगे। जहां वह 17वे ब्रिक्स समारोह में शामिल होंगे। पीएम की यात्रा का 5वा और अंतिम चरण नामीबिया होगा।
त्रिनिनाद और टोबैगो के बाद अर्जेंटीना पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।