बॉलीवुडमनोरंजन

फिल्म ‘सरजमीन’ का ट्रेलर आया सामने , अलग अंदाज में नजर आए इब्राहिम अली खान

 

पृथ्वीराज सुकुमारन, काजोल, और इब्राहिम अली खान स्टारर फिल्म सरजमीन का ट्रेलर हुआ रिलीज । ट्रेलर में इब्राहिम अली खान को देखकर हर कोई चौंक गया। फिल्म के ट्रेलर में काजोल को देखकर उनके फैंस उनकी काफी प्रशंसा कर रहे है। वहीं मलयालम फिल्म के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन को हिंदी फिल्म में देखकर उनके फैंस भी काफी खुश हैं। फिल्म ott प्लेटफॉर्म पर नजर आएगी।

फिल्म सरजमीन के पोस्टर में साथ नजर आए का काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान

 

फिल्म के ट्रेलर को फैंस काफी पसंद कर रहे है। नादानियां फिल्म देखने के बाद दर्शकों को इब्राहिम से ज्यादा उम्मीदें नहीं थी लेकिन सरजमीन के ट्रेलर में इब्राहिम को देखकर सब हैरान हो गए। ट्रेलर में इब्राहिम को देखकर सब फैंस उनकी प्रशंसा कर रहे है। हालांकि 2 मिनट के ट्रेलर में अंदाजा लगाना मुश्किल है कि क्या इब्राहिम फिल्म में आतंकवादी का रोल कर रहे है? ट्रेलर में खुद का कोई डायलॉग नहीं होने के बावजूद, इब्राहिम अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसके साथ एक बात तो साफ है कि फिल्म के ट्रेलर के जरिए इब्राहिम ने नादानिया के दौरान उन्हें ट्रॉल करने वाले ट्रॉलर्स को करारा जवाब दिया है। वही काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी ट्रेलर में दमदार अभिनय का प्रदर्शन दिया है।

क्या है फिल्म की कहानी

ट्रेलर में बाप-बेटे की जंग, इमोशन्स और देशभक्ति की झलक देखने को मिलती। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत इब्राहीम अली खान के साथ होती है, जो सेना की वर्दी में नजर आते हैं और उनके हाथ में एक रिवॉल्वर होती है। ट्रेलर में एक वॉयस ओवर भी सुनाई देता है, जिसमें कहा जाता है, “तुम्हें पता है, कुछ घाव ऐसे होते हैं, जो तब तक नहीं मिटते, जब तक उनकी याद नहीं मिट जाती।” फिल्म में इब्राहिम उर्फ हरमन काजोल और सेना अधिकारी बने पृथ्वीराज सुकुमारन के बेटे का रोल निभा रहे हैं। बचपन से ही उसका अपने पिता के साथ खराब रिश्ता रहा है और जीवन में आगे चलकर चीजें और खराब होती जाती हैं। वही काजोल दोनों के बीच फंसकर रह जाती हैं। ट्रेलर में काजोल एक परेशान मां और बीवी के रूप में नजर आई और पृथ्वीराज सुकुमारन को दुश्मनों से लड़ते जवान के रूप में दिखाया गया है। बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी ने फिल्म का निर्देशन किया है और करण जौहर द्वारा फिल्म को प्रोडयूस किया गया है। सरजमीन 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

अब देखना ये होगा कि क्या सरजमीन के जरिए इब्राहिम अली खान फैंस के दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाब होते है या फिर नादानियां की तरह सरजमीन भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button