पंजाबी फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता जसविंदर भल्ला का 65 वर्ष की उम्र में निधन, कल किया जाएगा अंतिम संस्कार!

पंजाब के मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता जसविंदर भल्ला का 65 साल की उम्र में निधन हो गया। जसविंदर भल्ला ने मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली। जसविंदर भल्ला ने अपनी जबरदस्त कॉमेडी और दमदार अभिनय के दम पर एक अलग पहचान बनाई थी। उनकी मौत की खबर से पंजाब फिल्म इंडस्ट्री समेत पूरे देश में शोक की लहर है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत पंजाब कांग्रेस ने भी उनके निधन पर दुख जताया। जसविंदर भल्ला का इस तरह चले जाना उनके परिवार और दुनिया भर में मौजूद उनके फैंस के लिए काफी दुखद है। उनका अंतिम संस्कार 23 अगस्त को किया जाएगा।
कब कैसे हुआ निधन
पंजाब के बहुप्रसिद्ध कलाकारों में से एक जसविंदर भल्ला का निधन शुक्रवार 22 अगस्त को सुबह करीब 4 बजे फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली में हुआ। उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया था जिसके चलते उन्हें यहां भर्ती कराया गया था। उनका अंतिम संस्कार शनिवार 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे मोहाली के बगोली श्मशान घाट में किया जायेगा।
ऐसे की थी करियर की शुरुआत
जसविंदर भल्ला का जन्म 4 मई 1960 में पंजाब के लुधियाना में हुआ था। फिल्मों में आने से पहले वह पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (PAU) में प्रोफेसर थे। साल 1988 में उन्होंने ‘छनकटा 88’ से कॉमेडियन के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी जिसके बाद उन्होंने फिल्म ‘दुल्ला भट्टी’ से अभिनेता के तौर पर पहचान बनाई। जसविंदर भल्ला ने कई पंजाबी फिल्में की जिनके जरिए उन्होंने दर्शकों के दिल में अपनी एक अलग जगह बनाई। उनके द्वारा निभाए गए किरदार दर्शकों के बीच काफी प्रसिद्ध है। उनकी कॉमिक टाइमिंग और डायलॉग डिलीवरी बेमिसाल थी। फिल्मों के अलावा जसविंदर भल्ला ने थिएटर में भी काफी कॉमेडी शोज किए।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कॉमेडियन और अभिनेता जसविंदर भल्ला के निधन पर दुख जताते हुए अपने X अकाउंट पर लिखा जसविंदर भल्ला जी का अचानक इस दुनिया से चले जाना बहुत दुःखद है। छनकटाओं के बंद होने से मन काफी दुखी है। वाहेगुरु उन्हें अपने चरणों में स्थान दें। चाचा चतरा हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।