ऑटोमोबाइल

TVS NTorq 125 का नया Super Soldier एडिशन हुआ लॉन्च, जल्द होगा कंपनी के सभी डीलरशिप पर उपलब्ध!

TVS Motors ने भारत में TVS NTorq 125 का एक नया एडिशन 26 जुलाई को लॉन्च किया। TVS NTorq 125 एक Super Soldier एडिशन है। TVS NTorq 125 का ये वेरिएंट Super Squad रेंज का एक नया एडिशन है। इस रेंज में पहले से ही मार्वल फिल्मों पर आधारित कई वेरिएंट उपलब्ध हैं। इस नए सुपर सोल्जर एडिशन की कीमत 98,117 रुपये है। TVS के इस स्कूटर का डिज़ाइन काफी आक्रामक और आधुनिक है और इसे खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। TVS NTorq 125 का ये नया एडिशन इस महीने के आखिर तक कंपनी के सभी डीलरशिप पर मिलना शुरू हो जायेगा।

क्या इस वेरिएंट में खास

TVS NTorq 125 के सुपर सोल्जर एडिशन के इस नए वर्ज़न में कैमो स्टाइल ग्राफ़िक्स के साथ कैप्टन अमेरिका से प्रेरित स्टाइल एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं। इस सीरीज़ को कंपनी द्वारा 2020 में लॉन्च किया गया था। इसके बाकी मॉडल आयरन मैन, थॉर और स्पाइडर-मैन जैसे किरदारों से प्रेरित हैं।

फीचर्स

TVS NTorq 125 सुपर सोल्जर एडिशन में 124.8 cc एयर कूल्ड इंजन लगा है जो 9.5bhp और 10.5 nm पीक टॉर्क आउटपुट प्रदान करता है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो लैप टाइमर, टॉप स्पीड रिकॉर्डर, औसत गति, और सर्विस व हेलमेट उपयोग के लिए रिमाइंडर सहित कई प्रकार की जानकारी प्रदर्शित करता है। इसके टॉप वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एलईडी लाइटिंग फीचर्स भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा इसके रेस XP वेरिएंट की अधिकतम गति 98 Km /hr है, जबकि बाकी वेरिएंट 95 km /hr की अधिकतम गति प्रदान करते हैं और ब्रेकिंग के लिए इसमें डिस्क-ड्रम का कॉम्बिनेशन इस्तेमाल किया गया है। इसमें इंजन को CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके साथ ही रेस XP और XT वेरिएंट को दो राइडिंग मोड Speed और Race के साथ आते है।

स्कूटर के दोनों सिरों पर 12-इंच के पहिए हैं जो स्टेबिलिटी और राइड क्वालिटी को बेहतर बनाते हैं। इसके अलावा, इसमें 770 मिमी की सीट हाइट, 155 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस, 5.8 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी और 118 किलोग्राम का कर्ब वेट मिलता है।

वेरिएंट और कीमत

TVS Ntorq 125 छह वेरिएंट्स—डिस्क, सुपर सोल्जर, रेस एडिशन, सुपर स्क्वाड एडिशन, रेस XP और XT में उपलब्ध है। डिस्क, सुपर सोल्जर एडिशन, रेस एडिशन और सुपर स्क्वाड एडिशन के बीच कोई खास अंतर नहीं हैं जबकि रेस XP और XT में बाकी वेरिएंट के मुकाबले थोड़े ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। इन सभी वेरिएंट्स की कीमतें 94,645 रुपये से लेकर 1.11 लाख रुपये तक जाती हैं। इसके इस नए एडिशन की कीमत 98,117 रुपये रखी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button