व्यापार

Reliance AGM में मुकेश अंबानी ने किया Jio IPO का ऐलान, इस दिन होगी लिस्टिंग!

भारत के सबसे बड़े उद्योपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटिड (RIL) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कंपनी की 48वीं सालाना आम बैठक (AGM) में Jio के बहुप्रतीक्षित आईपीओ (IPO) से जुड़ी बड़ी घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि 2026 की पहली छमाही में जियो का आईपीओ लाया जाएगा। यह आईपीओ ग्लोबल स्तर पर निवेशकों के लिए वैल्यू अनलॉक करेगा। इस दौरान मुकेश अंबानी ने कंपनी की उपलब्धियों, आगे की रणनीति और ग्रोथ को लेकर कई अहम बाते भी कहीं।

यह भी पढ़ें: सबसे बड़ा IPO लाने की तैयारी में मुकेश अंबानी, जल्द आयेगा Jio का 52000 करोड़ रूपये का IPO

AGM में मुकेश अंबानी ने की Jio के IPO की घोषणा

मुकेश अंबानी ने RIL कि 48वीं सालाना आम बैठक में घोषणा करते हुए कहा की मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि जियो अपने आईपीओ के लिए आवेदन करने की तैयारियाँ कर रहा है। हमारा लक्ष्य 2026 की पहली छमाही तक जियो को सूचीबद्ध करना है। हालांकि, यह कदम सभी जरूरी मंजूरियों के बाद ही संभव होगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि जियो हमारे वैश्विक समकक्षों के समान ही मूल्य सृजित करेगा। मुझे विश्वास है कि यह सभी निवेशकों के लिए एक बहुत ही आकर्षक अवसर होगा। उन्होंने आगे कहा कि जियो का लक्ष्य निवेशकों को बेहतरीन मूल्य सृजन देना है। यह आईपीओ न केवल पूंजी बाजार में बड़ा इवेंट होगा, बल्कि डिजिटल इंडिया की दिशा में ऐतिहासिक कदम साबित होगा।

यह भी पढ़ें: इस हफ्ते IPO बाजार में मचेगी हलचल, लॉन्च होंगे 10 नए IPO, निवेशकों को मिलेगा कमाई का बड़ा मौका।

कैसा रहा Jio का प्रदर्शन

एक हफ्ते बाद जियो के 10 साल पूरे हो जाएंगे और इस बीच जियो ने भारत में 50 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार किया हैं। देश में 5जी के सबसे तेज रोलआउट के बाद जियो के 5जी ग्राहकों की संख्या 22 करोड़ से ज़्यादा हो गई हैं। जियो अब डीप-टेक कंपनी बन चुकी है। इसके साथ ही अब जियो जल्द ही अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन भी शुरू करेगी। वित्त वर्ष 2024-2025 में जियो का रेवेन्यू 1,28,218 करोड़ रुपये था, जो 17% की वृद्धि दर्शाता है जबकि इसका EBITDA 64,170 करोड़ रुपये रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button