मनोरंजन

“क्योंकि सास भी कभी बहु थीं 2” के साथ 17 साल बाद लौटी तुलसी, मिला दर्शकों का बेशुमार प्यार !

"क्योंकि सास भी कभी बहु थीं" के सीजन 2 के साथ टीवी पर 17 साल बाद तुलसी बन लौटी स्मृति ईरानी, दर्शकों का मिल रहा बेशुमार प्यार

कई सालों में एक बार ही ऐसा कोई टीवी शो बनता है जो लोगों के दिल और दिमाग में अपनी एक अलग छाप छोड़ जाता है। निर्माता-निर्देशक एकता कपूर का ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक ऐसा ही शो था। अपनी लोकप्रियता के चलते इस शो को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था। अब यह शो 25 साल बाद एक बार फिर अपने सीजन 2 के साथ टीवी की दुनिया में दस्तक दे चुका है। इस शो के सीजन 2 का इंतेज़ार काफी लंबे समय से फैंस को था।

क्योंकि सास भी कभी बहु थी सीजन 2 का पहला एपिसोड मंगलवार 29 जुलाई को रात 10:30 बजे स्टारप्लस पर प्रसारित हुआ है। टीवी पर फिर से तुलसी विरानी को शांति निकेतन का गेट खोलता हुआ देखकर शो के फैंस काफी भावुक और उत्साहित हो गए। इस शो के साथ स्मृति ईरानी ने 17 साल बाद टीवी पर तुलसी के रूप में धमाकेदार वापसी की है।

पहले एपिसोड में क्या था खास

स्मृति ईरानी के सुप्रसिद्ध शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 की शुरुआत हुई। शो के पहले एपिसोड में तुलसी अपने उसी पुराने अंदाज में नजर आई। तुलसी ने अपने अंदाज में शांति निकेतन का दरवाजा खोला और बैकग्राउंड में शो का गाना ‘रिश्तों के भी रूप बदलते है’ एक बार फिर बजा। पहले एपिसोड में शो में पुराने और नए चेहरे देखने को मिले। मिहिर और तुलसी का रोमांस भी दिखा। वही पहले एपिसोड में वीरानी परिवार तुलसी और मिहिर की 38वीं सालगिरह की तैयारियां करता हुआ नजर आया और शो में पुरानी और नई पीढ़ी के तालमेल को दिखाया गया है।

पहले एपिसोड को मिला दर्शकों का प्यार

शो के पहले एपिसोड को दर्शकों और फैंस का बेशुमार प्यार मिला है। फैंस सोशल मीडिया पर शो को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- जितना सोचा था पहले एपिसोड उससे भी अच्छा था। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- अब अनुपमा की छुट्टी। एक अन्य यूजर ने लिखा- तुलसी और मिहिर का सीन आइकॉनिक था…बैकग्राउंड में राम राम जय राजा राम…पूरी तरह से नॉस्टैल्जिक मूमेंट था। वही एक यूजर ने लिखा – इतने साल बाद टीवी देखा सिर्फ क्योंकि सास भी कभी बहु थी देखने के लिए। ये बिलकुल पहले जैसा है।

ये कलाकार आएं शो में नजर

क्योंकि सास भी कभी बहु थीं के सीजन 2 में स्मृति ईरानी, अमर उपाध्याय, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, शक्ति आनंद , कमलिका गुहा ठाकुरता, केतकी दवे, रितु चौधरी, रोहित सुचांती, शगुन शर्मा और अमन गांधी जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही खबर है कि शो से जुड़े और भी पुराने कलाकार जैसे मौनी रॉय, करिश्मा तन्ना और पुलकित सम्राट शो में कैमियो करते नजर आ सकते है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button