उत्तर प्रदेश

BIJNOR: ढाबे के “Tandoori Chicken” में मिला कॉकरोच, वीडियो वायरल

BIJNOR ज़िले के धामपुर ( Dhampur ) क्षेत्र में एक ढाबे पर तंदूरी चिकन ( Tandoori Chicken ) में कॉकरोच मिलने का मामला सामने आया है। यह घटना सोमवार रात की है, जब शेरकोट के शहजादपुर निवासी शाहजेब अपने एक दोस्त के साथ धामपुर-नगीना रोड ( Dhampur-Nagina Road ) पर स्थित एक ढाबे पर खाना खाने पहुंचे थे।

Cockroaches in Tandoori Chicken at Dhampur Dhaba | धामपुर के ढाबे में तंदूरी चिकन में कॉकरोच: ग्राहक ने वीडियो बनाया, ढाबा मालिक बोला- बदनाम करने की साजिश - Dhampur News ...

शाहजेब ने बताया कि उन्होंने चिकन अफगानी और तंदूरी चिकन ( Tandoori Chicken ) का ऑर्डर दिया था। जब वे तंदूरी चिकन खा रहे थे, तो उन्हें उसमें मरा हुआ कॉकरोच दिखाई दिया। जब उन्होंने तुरंत ढाबे के कर्मचारियों से इसकी शिकायत की तो ढाबे के कर्मचारियों ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया।

इसके बाद शाहजेब ने उस खाने की वीडियो रिकॉर्डिंग ( Video Recording ) कर ली, जिसमें कॉकरोच साफ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोगों में आक्रोश फैल गया है।

वहीं, ढाबे के मालिक सलीम ने खुद पर लगे आरोपों से इनकार करते हुए कहा – कि यह उनके प्रतिष्ठान को बदनाम करने की साजिश है। उनका कहना है कि बरसात के मौसम में कीड़े-मकोड़े कभी-कभी आस-पास आ जाते हैं और यह जानबूझकर नहीं हुआ।

फिलहाल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो (VIDEO) और ग्राहकों की शिकायत के बाद इस घटना ने धामपुर और आसपास के क्षेत्रों में लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। प्रशासन और खाद्य सुरक्षा विभाग ( Food Safety Department ) को इस मामले में तुरंत संज्ञान लेना चाहिए ताकि ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button