बॉलीवुडमनोरंजन

बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन Dhadak 2 और Son of Sardar 2 नहीं दिखा सकी अपना कमाल। दर्शकों से मिला फीका रिस्पॉन्स।

सैयारा और महावतार नरसिम्हा के आगे नहीं चल सका धड़क 2 और सन ऑफ सरदार 2 का कमाल। बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में दोनों फिल्में रह गई पीछे।

शुक्रवार 1 अगस्त ऑफ सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्मे रिलीज हुई। एक फिल्म है अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की Son of Sardar 2 दूसरी है सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की Dhadak 2। दोनो ही सीक्वल फिल्में है। बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ये दोनो फिल्में कुछ खासा कमाल नहीं दिखा सकी। दोनो ही फिल्मों का बॉक्स ऑफिस में आपस में तो मुकाबला था ही लेकिन इसके साथ ही इनका मुकाबला ‘सैयारा’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ जैसी फिल्मों से भी था। इस मुकाबले का खामियाजा धड़क 2 और सन ऑफ सरदार 2 को झेलना पड़ा।

सन ऑफ सरदार 2

सन ऑफ सरदार 2 एक मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म है जिसमें अजय देवगन मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा, चंकी पांडेय जैसे कलाकार नजर आए। ‘सन ऑफ सरदार 2’ का पहला पार्ट साल 2012 में रिलीज हुआ था, जिसमें संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और अजय देवगन साथ देखने मिले थे। दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद भी किया था। अब लगभग 13 साल बाद दर्शकों के बीच इसके दूसरे पार्ट को लाया गया है। इस फिल्म ने पहले दिन 6.75 करोड़ रूपये की कमाई की जो की काफी कम है जबकि इसके पहले पार्ट ने पहले दिन पर 10.85 करोड़ रूपये की कमाई की थी है। उम्मीद जताई जा रहीं है कि आने वाले दिनों में फिल्म बेहतर प्रदर्शन करेगी।

धड़क 2

धड़क 2 एक रोमांटिक फिल्म है जिसमें तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे कलाकार पहली बार साथ नजर आए।धड़क 2 तमिल फिल्म “परियेरुम पेरुमल” का रीमेक है जिसे शाजिया इकबाल ने डायरेक्ट किया है। यह साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘धड़क’ का सीक्वल है, जिसमें जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर नजर आए थे। इस फिल्म ने पहले दिन 3.35 करोड़ की कमाई की ही जो कि अजय की फिल्म से काफी कम है। इस फिल्म के फर्स्ट पार्ट ने रिलीज के पहले दिन 21 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। उम्मीद है कि फिल्म आने वाले दिनों में बेहतर प्रदर्शन करे ।

क्यों झेलना पड़ा नुकसान

धड़क 2 और सन ऑफ सरदार 2 दोनो ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर नुकसान झेलना पड़ा। इसकी बड़ी वजह सैयारा और महावतार नरसिम्हा जैसी फिल्में है। दरअसल सैयारा एक रोमांटिक फिल्म है जिसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा हैं। इस फिल्म ने मालिक और निकिता रॉय जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया था। जिसके चलते सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया था लेकिन इसका कोई फायदा सन ऑफ सरदार 2 को नहीं मिला। वही महावतार नरसिम्हा एक एनिमेटेड माइथोलॉजी फिल्म है जो सैयारा के बाद रिलीज हुई लेकिन फिर भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी और लगातार दर्शकों का प्यार जीत रही है। ऐसे में अब देखना ये होगा कि धड़क 2 और सन ऑफ सरदार 2 दोनो आने वाले हफ्तों में कुछ कमल दिखा पाती है या नहीं या फिर दोनों सीक्वल फिल्में सैयारा और महावतार नरसिम्हा की आंधी का शिकार बनती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button