
साल की शुरुवात से अब तक कई नई फिल्में बॉक्स ऑफिस और OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई जिनमें कई नई जोड़ियां साथ देखने मिली। कुछ जोड़ियो ने पहली बार बॉलीवुड में डेब्यू किया तो कुछ पहली बार साथ स्क्रीन पर नजर आई। ऐसे में बॉलीवुड में साल के दूसरे भाग में भी कई नई फिल्में और नई जोड़ियां जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। इनमें से कुछ फिल्में ऐसी है जिन्हें लेकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आईए जानते है कौनसी है ये नई जोड़ियां जो सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएगी।
शाहिद कपूर – तृप्ति डिमरी
फिल्म ‘अर्जुन उस्तारा’ में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी एक दमदार अवतार में स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे। यह पहली बार होगा जब शाहिद और तृप्ति किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे। फिल्म एक एक्शन थ्रिलर होगी जिसकी कहानी अंडरवर्ल्ड की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म को विशाल भारद्वाज डायरेक्ट कर रहे है और साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बात की जानकारी खुद फिल्म के प्रॉडक्शन हाउस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी।
कार्तिक आर्यन – श्रीलीला
कार्तिक आर्यन और श्रीलीला स्टारर फिल्म का कोई नाम अभी नहीं रखा गया है। श्रीलीला कार्तिक संग बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। फैंस इन दोनों की इस फिल्म को ‘आशिकी 3’ का नाम दे रहे है हालांकि अभी फिल्म का नाम कंफर्म नहीं हुआ। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्तिक और श्रीलीला की इस फिल्म को अनुराग बासु डायरेक्ट कर रहे हैं। पहले ये फिल्म 2025 में दिवाली के मौके पर आने वाली थी लेकिन अब सैयारा की सक्सेस के बाद ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
सिद्धार्थ मल्होत्रा – जाह्नवी कपूर
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी भी जल्दी ही दिनेश विजयन के मैडॉक फिल्म्स के तले बनी फिल्म ‘परम सुंदरी’ ने पहली बार साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में सिद्धार्थ दिल्ली के एक बिजनेसमैन परम का किरदार निभा रहे हैं और जाह्नवी सुंदरी का किरदार निभा रही हैं जो केरल से ताल्लुक रखती है। इस फिल्म में इन दोनों की प्रेम कहानी को दिखाया जाएगा। फिल्म को तुषार जलोटा डायरेक्ट कर रहे हैं।
अनन्या पांडे – लक्ष्य
अनन्या पांडे और लक्ष्य भी पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे। इन दोनो की फिल्म ‘चांद मेरा दिल’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का डायरेक्शन विवेक सोनी करेंगे और फिल्म को प्रोड्यूस धर्मा प्रोडक्शन कर रही है। फिल्म की कहानी अनन्या और लक्ष्य की प्रेम कहानी पर आधारित होगी। यह फिल्म इस साल दिवाली पर या क्रिसमस पर रिलीज होगी। फिल्म का पोस्टर करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर फिल्म की जानकारी दी।
धनुष – कृति सेनन
‘तेरे इश्क़ में’ फिल्म को आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा और निर्माता भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे है। फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में धनुष और कृति सेनन पहली बार साथ नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर पहले से ही जबरदस्त चर्चा है। फैंस इस फिल्म को धनुष और सोनम कपूर की फिल्म रांझणा से कंपेयर कर रहे है। इस फिल्म को 28 नवंबर 2025 को हिंदी और तमिल में रिलीज किया जाएगा।