Laughter Chef Season 2 के विजेता बने एल्विश यादव और करण कुंद्रा!

Colors TV के प्रसिद्ध रियलिटी शो ‘Laughter Chefs Unlimited Entertainment Season 2′ को अपना विजेता मिल गया है। 25 जनवरी 2025 को शुरू हुए इस शो का ग्रांड फिनाले एपिसोड 27 जुलाई रविवार को कलर्स टीवी पर प्रसारित हुआ। लाफ्टर शेफ के जरिए सेलेब्रिटी जोड़ियों ने किचन में अपने हाथ आजमाते हुए लगातार छह महीने तक खाने और कॉमेडी के जरिए दर्शकों को खूब हंसाया और एंटरटेन किया। लाफ्टर शेफ सीजन 2 के इस बार के विजेता बने यूट्यूबर एल्विश यादव और एक्टर करण कुंद्रा। इस सीजन का फिनाले जितना टक्कर भरा था, उतनी ही खास थी करण कुंद्रा और एल्विश यादव की जोड़ी। दोनो की जोड़ी को दर्शको ने काफी पसंद किया। शो के फिनाले एपिसोड में सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी बतौर गेस्ट बनकर आए थे।
ऐसे बनी एल्विश और करण की जोड़ी
एल्विश यादव और कारण कुंद्रा ने अपनी कुकिंग और मजाकिया अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया। शो के इस सीजन की शुरुआत में एल्विश की जोड़ी कजाकिस्तानी सिंगर और इन्फ्लूएंसर अब्दु रोज़िक के साथ बनी थी लेकिन अबदु ने शो बीच में छोड़ दिया। अब्दु के जाने के बाद करण कुंद्रा ने इस सीजन में एंट्री ली और बिना किसी खास तैयारी के एल्विश के साथ जोड़ी बनाकर अपने खाने के जरिए 51 स्टार जीतकर शो का खिताब अपने नाम किया। वही 38 स्टार जीतकर अली गोनी और रीम शेख शो के रनर अप रहे।
शो जीतने पर क्या बोले एल्विश और करण
करण कुंद्रा ने लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 जीतने के बाद कहा कि सीजन 2 में वापसी करना उनके लिए बहुत खास अनुभव रहा, शो के सेट पर एक अलग ही सुकून था, जहां कोई दबाव नहीं था सब बस मस्ती के लिए आए थे और मजे कर रहे थे। ऐसा लगा जैसे वो एक ऐसे परिवार में लौट रहे है जिसने उन्हें याद किया हो। जबकि एल्विश यादव ने कहा, जब उनकी जोड़ी करण के साथ बनी तो दोनों की ट्यूनिंग एकदम जम गई। उनके लिए सबसे खास बात ये रही कि उनकी मां ने उनका ये सब खुद देखा उनकी गलतियां, उनका सफर और आखिर में उनकी जीत।
शो का हिस्सा थे ये सेलिब्रिटी
लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट के सीजन 2 की मेजबानी भारती सिंह कर रही थीं, जबकि शेफ हरपाल सिंह सोहकी इस शो के जज थे। शो की शुरुआत में इसमें 6 जोड़ियां खाना बनाती हुई नजर आई थीं। इन जोड़ियां में अंकिता लोखंडे – विक्की जैन, कृष्णा अभिषेक – कश्मीरा शाह, समर्थ जुरेल – अभिषेक कुमार, सुदेश लहरी – मनारा चोपड़ा, एल्विश यादव – अब्दु रोजिक, रुबीना दिलैक – राहुल वैद्य की जोड़ियां शामिल थीं। अब्दु के शो छोड़ने के बाद शो के पिछले सीजन के कांटेस्ट रहे करण कुंद्रा ने शो में एंट्री की। अब्दु के बाद मनारा ने भी शो छोड़ दिया जिसके बाद सुदेश लहरी की जोड़ी एक बार फिर निया शर्मा के साथ बनी। इसके साथ ही शो में एक नई जोड़ी ने भी एंट्री ली जिसके बाद शो में कुल 7 जोड़ियां हो गई। ये जोड़ी थी शो के पिछले सीजन में नजर आए अली गोनी और रीम शेख की।