दुनिया

2026 में भारत करेगा BRICKS की मेजबानी, प्रधानमंत्री मोदी को मिली BRICKS के नेतृत्व की जिम्मेदारी

साल 2026 में होने वाले 18वें BRICKS सम्मेलन की अध्यक्षता भारत करेगा। अपनी पांच देशों की यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील में हो रहे BRICKS शिखर सम्मेलन का हिस्सा बने और भारत का पक्ष रखते हुए कई एहम मुद्दों पर उन्होंने चर्चा की।

इस बार BRICKS का मुद्दा था ‘समावेशी और सतत शासन के लिए वैश्विक दक्षिण सहयोग को मजबूत करना‘। जिस पर प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को ‘मानवता पर हमला’ बताते हुए इसकी निंदा की, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके साथ ही भारत ने ग्लोबल गवर्नेंस से जुड़े सुधारों पर भी बात की।

इस दौरान ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में अगले साल होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन का नेतृत्व करने की ये बड़ी जिम्मेदारी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपी गई। ब्रिक्स सम्मेलन में कई अहम फैसले लिए गए। इस दौरान नेताओं द्वारा अपनाए गए घोषणापत्र में भारत की प्राथमिकताओं पर जोर दिया गया और भारत और ब्राजील का खास जिक्र भी किया गया।

भारत में होगा ब्रिक्स

प्रधानमंत्री का कहना है कि अगले वर्ष भारत की ब्रिक्स अध्यक्षता में हम सभी विषयों पर करीबी सहयोग जारी रखेंगे। हम ब्रिक्स को नए रूप से परिभाषित करने पर काम करेंगे। ब्रिक्स का मतलब होगा, ‘बिल्डिंग रेसिलिएंस एंड इनोवेशन फार को-ऑपरेशन एंड सस्टेनेबिलिटी’

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जिस तरह अपनी अध्यक्षता के दौरान हमने जी-20 को व्यापकता दिलाई, ग्लोबल साउथ के विषयों को एजेंडे में प्राथमिकता दिलाई, उसी तरह हम ब्रिक्स की अध्यक्षता के दौरान ब्रिक्स को ‘मानवता प्रथम की भावना से आगे बढ़ाएंगे’। प्रधानमंत्री के इस बयान से साफ है कि भारत ब्रिक्स के सफल आयोजन में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी।

कौन होगा ब्रिक्स 2026 में शामिल

साल 2026 में होने वाले इस ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में 10 सदस्यों के अलावा 12 साझेदार देश और 10-15 विशेष तौर पर आमंत्रित अन्य देशों के प्रमुख भी भारत आ सकते।

क्या है ब्रिक्स

ब्रिक्स में कुल 11 देश है जिसमें ब्राजील ,रूस, भारत, चीन, साउथ अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, इंडोनेशिया, सऊदी अरब, यूएई और ईरान शामिल हैं। साथ ही बेलारूस, बोलीविया, क्यूबा, कजाकिस्तान, मलेशिया, नाइजीरिया, थाईलैंड, युगांडा और उज्बेकिस्तान ब्रिक्स के पार्टनर देश है। इस साल वियतनाम को भी पार्टनर देश के तौर पर ब्रिक्स में शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button