राजकुमार राव की फिल्म मालिक 11 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हों गई है। फिल्म का ट्रेलर 2 जुलाई को रिलीज किया गया था। फिल्म के ट्रेलर को दर्शको का काफी प्यार मिला था जिसके बाद अब फिल्म को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म में पहली बार राजकुमार राव और मानुषी चिल्लर साथ काम करते नजर आएंगे।फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है और प्रोडक्शन कुमार तौरानी और जय शेवाक्रमानी ने किया है।
मालिक एक एक्शन और क्राइम थ्रिलर फिल्म है। मालिक 1990 के दशक की इलाहाबाद की एक कहानी है। फिल्म में राजकुमार दीपक नाम के एक लड़के की भूमिका में नजर आते है। फिल्म की कहानी दीपक के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक मजदूर किसान के बेटे से दीपक एक खूंखार माफिया सरगना बनता हैं। फिल्म की कहानी थोडी उलझी हुई है लेकिन राजकुमार राव अपने दमदार अभिनय का दम दिखाते हुए फिल्म को संभालते नजर आ रहे है। फिल्म में दर्शको को 80-90 के दशक का अनुभव देने की कोशिश की है।
राजकुमार राव ने फिल्म में जबर्दस्त एक्शन किया है। उन्होंने फिल्म में अपनी टोन को बरकरार रखते हुए इलाहाबाद की भाषा को बहुत अच्छे से पकड़ा है जिसके चलते उनका किरदार और भी दमदार लग रहा है। मानुषी चिल्लर भी फिल्म में खूबसूरत लग रही हैं और उन्होंने अच्छा काम किया है। फिल्म का पहला हॉफ अच्छा है लेकिन दूसरा हॉफ थोड़ा कमज़ोर है।
फिल्म की कास्ट
फिल्म की कास्ट की बात करे तो राजकुमार राव और मानुषी चिल्लर फिल्म में लीड रोल में है। इसके साथ ही सौरभ सचदेवा, अंशुमन पुष्कर, स्वानंद किरकिरे, सौरभ शुक्ला, प्रोसेनजित चटर्जी और हुमा कुरैशी जैसे कलाकार भी फिल्म में देखने को मिलते है।
राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ साल 2021 में आई मलयालम फिल्म ‘मालिक’ का हिंदी वर्जन है। साल 2021 में आई इस फिल्म में फहद फासिल नजर आए थे जो की एक सच्ची कहानी से प्रेरित थी। जिसका निर्देशन महेश नारायणन ने किया था।
कितनी रही पहले दिन की कमाई
मालिक’ ने पहले दिन लगभग 2.75 से 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म का बजट लगभग 54 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, और इसे हिट होने के लिए लगभग 60-70 करोड़ रुपये की कमाई करनी होगी। बॉक्स ऑफिस पर मालिक फिल्म का सीधा मुकाबला सितारे जमीन पर, मां और मेट्रो इन दिनों जैसी फिल्मों से है क्योंकि ये फिल्में पहले ही दर्शकों को आकर्षित कर रही हैं। अब देखना ये होगा कि आने वाले हफ्तों में राजकुमार और मानुषी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कितना कमाल दिखाती है।