फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, भगवान विष्णु के चौथे अवतार की कहानी आ रही दर्शकों को पसंद!

साउथ सिनेमा के सबसे कामयाब प्रोडक्शन हाउस में से एक होम्बले फिल्म्स जिसने केजीएफ, कांतारा और सालार जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है उनकी नई फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म 25 जुलाई को रिलीज हुई। फिल्म के नाम से ही पता चल रहा है कि फिल्म भगवान विष्णु के चौथे अवतार नरसिंह की कहानी है। फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर को दर्शको से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। ‘महावतार नरसिम्हा’ एक एनिमेटेड 3D फिल्म है जिसका निर्देशन अश्विनी कुमार ने किया है। फिल्म पांच भाषाओं में उपलब्ध है। ‘महावतार नरसिम्हा’ बॉक्स पर फिल्म ‘सैयारा’ को भी जोरदार टक्कर दे रही है। इस फिल्म ने पहले दिन दुनिया भर में 2.29 करोड़ रुपये की कमाई की जबकि हिंदी भाषा में 1.51 करोड़ रुपये की कमाई की।
कहानी
हम सबने भगवान नरसिंह और भक्त प्रहलाद की कहानी सुनी है ये फिल्म उसी पौराणिक कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में आधुनिक एनिमेटेड 3D तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो कि फिल्म को कई ज्यादा ड्रामेटिक और प्रभावशाली बना देती है। फिल्म की कहानी महर्षि कश्यप के पुत्रों हिरण्याक्ष और हिरण्यकश्यप नामक राक्षसों और भक्त प्रहलाद और भगवान नरसिंह पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया हैं की कैसे हिरण्याक्ष और हिरण्यकश्यप दोनो धरती पर उद्यम मचाते हैं। जिसके बाद भगवान विष्णु वराह अवतार लेकर हिरण्याक्ष को मार देते है। हिरण्याक्ष की मौत के बाद हिरण्यकश्यप भगवान ब्रह्मा की तपस्या कर उनसे वरदान मांगता है कि उसे न कोई इंसान मार सकेगा, न जानवर, न दिन में न रात में, न घर के अंदर न बाहर, न ज़मीन पर न आसमान मे और न किसी हथियार से। इस वरदान की वजह से हिरण्यकश्यप का आतंक और भी अधिक हो जाता है। कहानी में जबरदस्त मोड तब आता है जब हिरण्यकश्यप के पुत्र प्रहलाद का जन्म होता है। प्रहलाद भगवान विष्णु का परम भक्त होता है और उसी की वजह से भगवान विष्णु अपने चौथे अवतार नरसिंह के रूप में प्रकट होकर हिरण्यकश्यप का वध करते है।
निर्देशन
फिल्म का निर्देशक अश्विनी कुमार ने किया है। उन्होंने भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार और भक्त प्रहलाद से जुड़े सभी किस्से और कहानियां को बहुत अच्छे से आधुनिक VFX और 3D तकनीक के माध्यम से दर्शकों के सामने पेश किया है। यह फिल्म पूरी तरह एनीमेशन से बनी है। फिल्म आपको लास्ट तक बांध के रखती है।
VFX है जबर्दस्त
‘महावतार नरसिम्हा’ का सबसे बड़ा आकर्षण इसके VFX हैं। फिल्म देखकर पता चलता है कि फिल्म में CGI और VFX का इस्तेमाल बेहद बारीकी और शानदार तरीके के साथ किया गया है जो इस धार्मिक और पौराणिक कहानी को और भी ज्यादा प्रभावशाली और भव्य बना देते है। इस फिल्म को देखकर पता चलता है कि आधुनिक टेक्नोलॉजी केवल सुपर हीरो वाली फिल्मों या अन्य एक्शन ड्रामा या एनिमेटेड कार्टून फिल्मों तक सीमित नहीं है आधुनिक तकनीक का सही से इस्तेमाल करके एक पौराणिक फिल्म को भी इस रूप में प्रस्तुत किया जा सकता हैं।
आएंगी और भी पौराणिक कथाएं
महावतार नरसिम्हा के बाद यह एनिमेटेड फ्रैंचाइज़ी एक दशक से भी अधिक समय तक चलेगी और भगवान विष्णु के अन्य दस दिव्य अवतारों पर भी फिल्म बनेगी। यह गाथा 2027 में महावतार परशुराम, 2029 में महावतार रघुनंदन, 2031 में महावतार द्वारकाधीश, 2033 में महावतार गोकुलानंद, 2035 में महावतार कल्कि – भाग 1, और अंततः 2037 में महावतार कल्कि – भाग 2 के साथ आगे बढ़ेगी।