
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री जान्हवी कपूर एक बार फिर अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री के जरिए दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है। दोनो जल्द ही धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म “सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी” में साथ नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी किया जो कि रोमांस, कॉमेडी और ड्रामे से भरपूर हैं। टीजर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इस फिल्म का निर्देशन शंशाक खेतान ने किया है। फिल्म 2 अक्तूबर 2025 को दशहरे पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ अब इस दिन होगी रिलीज
क्या है ट्रेलर में खास
फिल्म के 52 सेकेंड के टीजर की शुरुआत वरुण धवन यानि सनी से होती है जहां सनी बाहुबली के गेटअप में दिखता हैं और अपने दोस्त से पूछता हैं कि क्या वो बाहुबली जैसा लग रहा है? जिसपर उसका दोस्त मजाकिया अंदाज में जवाब देता है कि रणवीर सिंह की धोती में प्रभास का पोछा लग रहा है। इसके बाद लाल साड़ी में सजी तुलसी यानी जाह्नवी कपूर की एंट्री होती है जिसके बाद जाह्नवी को टक्कर देती सान्या मल्होत्रा स्क्रीन पर नजर आती हैं, जो फिल्म में दूसरी फीमेल लीड के तौर पर नजर आएंगी। इसके बाद हेलीकॉप्टर में रोहित सराफ की एंट्री होती है, जिसके साथ बॉलीवुड स्टाइल संगीत भी बजता है। टीजर में आगे चलकर बाकी कलाकारों की झलक दिखाई जाती है और टीजर के अंत में वरुण और जान्हवी की एक रोमांटिक झलक दर्शकों को देखने को मिलती है।
कैसा था टीजर
फिल्म का टीजर कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस से भरपूर है। टीजर बिलकुल बोर या निराश नहीं करता है। टीजर से फिल्म की कहानी का अंदाजा तो नहीं लगता लेकिन इतना जरूर पता चलता है कि यह एक मजेदार बॉलीवुड रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होने वाली है। फिल्म के टीजर को अब तक 80 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। फैंस को फिल्म का टीजर काफी पसंद आ रहा है। फैंस लगातार तेजी से फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
यह भी पढ़ें: पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगी ये नई बॉलीवुड जोड़ियां, बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगी धमाल।
फिल्म में कौनसे कलाकार आएंगे नजर
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी एक मल्टी स्टारर फिल्म हैं जिसमें वरुण धवन और जान्हवी कपूर के साथ-साथ इस और भी कई कलाकार है। फिल्म में सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, अक्षय ओबेरॉय, मनीष पॉल और अभिनव शर्मा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।