
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल और ट्विंकल खन्ना जल्द ही एक साथ एक टॉक शो में नजर आएंगी। काजोल और ट्विंकल के टॉक में साथ आने की खबरें बीते कुछ समय से आ रही थी। ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि ये टॉक शो Netflix या Hotstar पर आयेगा लेकिन Prime video ने इस शो का पोस्टर साझा कर इस बात की पुष्टि कर दी है कि ये शो अब Prime video पर ही आएगा। इस टॉक शो का नाम ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ रखा गया है। ये पहली बार होगा जब काजोल और ट्विंकल साथ में कोई टॉक शो होस्ट करती नजर आयेगी। इसके साथ ही ये भी पहली बार होगा जब दो बड़ी अभिनेत्रियां साथ में किसी टॉक शो को होस्ट करती नजर आएंगी।
क्या होगा शो में खास
इस चैट शो में दोनों मशहूर अभिनेत्रियां मनोरंजन जगत की हस्तियों से खास बातचीत करती नजर आएंगी। “टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल” में बॉलीवुड के बड़े सितारे बेबाकी से अपनी बात रखते और मनोरंजन जगत की बातें करते नजर आएंगे। शो से जुड़े लोगों का कहना है कि इस शो में काजोल और ट्विंकल के विशिष्ट, निडर और ताजगी भरे अंदाज को देखा जा सकेगा। इस शो में दोस्ती, जीवन के अनुभव, संघर्ष और खूब मस्ती मजाक देखने को मिलेगा। ये शो जल्द ही प्राइम वीडियो पर आयेगा। ऐसी खबरें है कि इस शो में 8 एपिसोड होंगे। अभी इसकी अधिकारिक रिलीज डेट घोषित नहीं की गई है लेकिन जल्द ही इसकी रिलीज डेट भी सामने आने की उम्मीद है।
अक्षय कुमार ने शेयर किया शो का पोस्टर
ट्विंकल खन्ना और काजोल के टॉक शो “टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल” की घोषणा के बाद अक्षय कुमार ने शो का पोस्टर अपनी स्टोरी कर शेयर किया और अपनी प्रतिक्रिया दी। अक्षय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “पोस्टर पर आप दोनों को साथ देखकर ही डर लग रहा है,असल शो में क्या होगा, इसकी कल्पना भी नहीं कर सकता।”
कौन कौन से सेलिब्रिटी बनेंगे इस शो का हिस्सा
काजोल और ट्विंकल के शो टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल में कई सेलिब्रिटी नजर आएंगे। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस टॉक शो अक्षय कुमार, अजय देवगन , शाहरुख खान, करण जौहर, आमिर खान और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकार देखने को मिल सकते है के आने की उम्मीद है।
पहली बार टॉक शो होस्ट करेगी काजोल
ट्विंकल खन्ना पहले से अपने प्लेटफॉर्म Tweak India के पर सेलिब्रिटी और मनोरंजन जगत की हस्तियों के इंटरव्यू ले चुकी है। वहीं काजोल पहली बार कोई शो होस्ट करती नजर आयेगी। जहां एक ओर काजोल अपनी हाजिर जवाबी और मजाकिया अंदाज के लिये जानी जाती है तो वही ट्विंकल को उनके ज्ञान और बोल्ड अंदाज के लिए जाना जाता है। दोनों के अंदाज एक दूसरे से अलग है लेकिन इन दोनों को एक साथ देखना और इनकी आपसी जुगलबंदी देखना काफी मजेदार साबित हो सकता है।
हालांकि ऐसे टॉक शो पहले भी आ चुके है। ऐसे में काजोल और ट्विंकल की जोड़ी अपने इस शो में क्या कमाल दिखाती है और इस शो में क्या नया देखने को मिलता है ये देखना दिलचस्म होगा।