
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। ये फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होनी थी लेकिन अब इस फिल्म को रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने की खबर खुद अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की। अजय ने एक पोस्ट के जरिए फिल्म नया पोस्टर जारी किया जिसमें फिल्म की नई रिलीज डेट लिखी हुई थी। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा कि हंसी के इस धमाके को अब नई तारीख मिल गई है। सन ऑफ सरदार 2 अब दुनियाभर में 1 अगस्त को रिलीज होगी। ऐसे में अब अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार का बॉक्स ऑफिस पर सीधा मुकाबला सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2′ के साथ होने वाला है। ये पहली बार नहीं है जब अजय देवगन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दूसरी फिल्म से टकरा रही हो। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है।
क्या है रिलीज डेट बदलने की वजह
ऐसा माना जा रहा है कि सैयारा फिल्म की बॉक्स ऑफिस ओपनिंग और इस फिल्म को मिले दर्शकों के रिस्पॉन्स के चलते अजय और उनकी टीम ने अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है। फिल्म सैयारा की वजह से बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों को मुंह की खानी पड़ी है। सैयारा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के कई रिकॉर्ड तोड दिए है। ऐसे में अजय की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट आगे बढ़ना लाज़मी है । अब इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर सामना धड़क 2 के साथ होगा। सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 दोनों एक ही दिन यानी 1 अगस्त को रिलीज होगी।
धड़क 2 vs सन ऑफ सरदार 2
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। ये एक रोमांटिक लवस्टोरी है जो कि तमिल फिल्म ‘परियेरुम पेरुमल’ पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है और फिल्म को प्रोड्यूस धर्मा प्रोडक्शन ने किया है। ये 2018 में आई फिल्म धड़क का सीक्वल है। वही सन ऑफ़ सरदार 2 एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है और इसका प्रॉडक्शन अजय देवगन , ज्योति देशपांडे , एनआर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा ने किया है। यह 2012 में आई फ़िल्म सन ऑफ़ सरदार के सीक्वल है।
क्या बदलेगी धड़क 2 की रिलीज डेट
ऐसे अंदाजा लगाया जा रहा है सन ऑफ सरदार की रिलीज डेट आगे बदले के बाद धड़क 2 की रिलीज डेट भी आगे बढ़ सकती है। अजय देवगन की फिल्म से बॉस ऑफिस पर टकराव से बचने के लिए मेकर्स धड़क 2 को पोस्टपोन कर सकते हैं। फिल्म के मेकर्स ने खुद धड़क 2 कि रिलीज डेट को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया है।
अब आने वाली 1 अगस्त को सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 के बीच बॉक्स ऑफिस पर टकराव होना निश्चित है। इन दोनो सीक्वल फिल्मों में से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारती है और कौनसा फिल्म दर्शको के दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाब होती है ये देखना दिलचस्प होगा।