बॉलीवुडमनोरंजन

War 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, जबरदस्त एक्शन और पॉवरफुल एक्टिंग के साथ ऋतिक रोशन और जूनियर NTR ने मचाया धमाल!

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के मेकर्स ने 25 जुलाई को वॉर 2 के दमदार एक्शन से भरपूर धमाकेदार ट्रेलर को रिलीज कर दिया हैं। इसके पहले मेकर्स ने 20 मई को फिल्म का एक टीजर भी रिलीज किया था। ‘वॉर 2’ काफी दिनों से सुर्खियों में बनी हुई थी। फिल्म 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और फिल्म को प्रोड्यूस आदित्य चोपड़ा की कंपनी YRF (यशराज फिल्म्स) ने किया है।

क्या है ट्रेलर में खास

YRF की स्पाई यूनिवर्स के अंतर्गत बनी इस फिल्म को साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्मों में से एक माना जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर में दमदार VFX देखने को मिलते है। ‘वॉर 2’ के ट्रेलर की शुरुआत ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर से होती है। ट्रेलर में ऋतिक अपना नाम और पहचान छोड़कर घोस्ट बनने का वादा करते हैं, जबकि एनटीआर वो सब करने की कसम खाते हैं, जो दूसरे नहीं कर सकते। दोनों ही भारत को खुद से पहले मानते हैं। ये दोनो किसी वजह से एक दूसरे से भिड़ते है और एक दूसरे को बर्बाद करना चाहते है। वही कियारा आडवाणी भी फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आती है। इसके साथ ही कियारा फिल्म में जबरदस्त एक्शन करते हुए भी दिखाई दे रही है। ट्रेलर में आशुतोष राणा की भी झलक देखने को मिलती है। ट्रेलर में आशुतोष राणा ऋतिक रोशन के मुंह पर थूकते हुए नजर आते है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर ये तो साफ पता चलता है कि फिल्म दुश्मनी के साथ साथ देशभक्ति, बलिदान और रिश्तों की कहानी भी है।

क्या वॉर का रिकॉर्ड तोड पायेगी वॉर 2

वॉर 2 2019 में आई एक्शन थ्रिलर वॉर का सीक्वल है जिसमें ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। वॉर। इस फिल्म ने ₹400 करोड़ से भी अधिक का बिज़नेस किया था। अब वॉर 2 से भी ₹600 करोड़ से ज्यादा तक का बिजनेस करने की उम्मीद है। वॉर 2 में 6 जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस हैं, जिन्हें 5 अलग-अलग देशों में शूट किया गया है। इसका बजट भी वॉर फिल्म से ज्यादा है। वॉर 2 लगभग 200 करोड़ रुपये में बनी है। अब देखना ये होगा कि क्या वॉर की तरह वॉर 2 भी दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने में कामयाब होती है या नहीं।

इन फिल्मों से होगा वॉर 2 का मुकाबला

बॉक्स ऑफिस पर वॉर 2 का मुकाबला साउथ फिल्मों के मेगास्टार और सुपरस्टार कहे जाने वाले रजनीकांत की फिल्म कुली के साथ होगा। 14 अगस्त को रजनीकांत की कुली को भी सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ये दोनो ही फिल्में साल की सबसे बड़ी एक्शन फिल्मों में से एक है और दोनों ही फिल्मों में सिनेमा जगत के बड़े सुपरस्टार्स देखने को मिलते है। इसके साथ ही फिल्म द बंगाल फाइल्स भी 15 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती नजर आएंगे

फैंस का कैसा है रिएक्शन

फैंस बेसब्री से फिल्म के पार्ट 2 का इंतेज़ार कर रहे थे। वॉर 2 के ट्रेलर में ऋतिक और जूनियर एनटीआर को एक्शन करता देख फैंस का उत्साह काफी बढ़ गया है। फैंस फिल्म के ट्रेलर को तेजी से देख रहे है और शेयर कर रहे है। फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर अब तक 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button