देश

“ऑपरेशन सिंदूर” पर बहस में अमित शाह ने रखा सरकार का पक्ष, विपक्ष ने साधा निशाना!

ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में बोले गृहमंत्री अमित शाह। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना। संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बहस जारी।

संसद में मंगलवार 29 जुलाई को “ऑपरेशन सिंदूर” पर चर्चा जारी है। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत विपक्ष के सांसदों ने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाए। इस पर ग्रहमंत्री अमित शाह लगातार विपक्ष को मुंह तोड़ जवाब दे रहे है। अमित शाह ने ऑपरेशन महादेव की चर्चा की और विपक्ष को अपने अंदाज में जवाब दिया।

अमित शाह ने संसद मे क्या कहा

शाह ने पहलगाम हमले पर चर्चा करते हुए कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादी हाल ही में जम्मू-कश्मीर में चलाए गए ऑपरेशन महादेव में मारे गए। उन्होंने कहा कि सेना और सीआरपीएफ ने आतंकवादियों के मास्टरमाइंड को मार गिराया है। इसके बाद समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने शाह को बीच में टोकते हुए कहा कि ने आपकी पाकिस्तान से बात हुई। जिससे सदन में हंगामा मच गया। इस पर गृह मंत्री ने उनसे कहा- बैठ जाइए, बात सुन लीजिए।

अमित शाह ने कहा,’मैं अपेक्षा करता था कि जब विपक्ष आतंकियों के मारे जाने की सूचना सुनेगा तो विपक्ष में खुशी की लहर दौड़ जाएगी, लेकिन इनके चेहरे पर स्याही फैल गई। आतंकी मारे गए इसकी भी खुशी नहीं हो रही।अमित शाह ने कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम के बयान की भी सदन में आलोचना की।

शाह ने कहा की आतंकवाद की जड़ पाकिस्तान है। अगर कांग्रेस पार्टीशन स्वीकार नहीं करती तो ये सब नहीं होता। शाह ने मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान हुई की आतंकी घटनाओं का भी जिक्र किया। शाह ने 1962 में चीन के साथ युद्ध का भी जिक्र करते हुए गांधी परिवार की तीनों पीढ़ियों पर निशाना साधा।

अखिलेश यादव क्या बोले

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बोले कि किस दबाव के चलते सरकार ने पाकिस्तान से सीजफायर स्वीकार किया। हमारे पड़ोसी देश या तो हम पर अतिक्रमण कर रहे हैं या हमारे साथ नहीं है। ये तो मंत्री जी जानते होंगे कि पड़ोसी देश कितना अतिक्रमण कर रहे है। सरकार जवाब दे कि पाकिस्तान के पीछे कौन सा देश खड़ा है। हमें चीन से उतना ही खतरा है, जितना आतंकवाद से हैं। पहलगाम हमले के दिन हर पर्यटक यही पूछ रहा था कि कोई हमारी रक्षा करने वाला वहां पर मौजूद क्यों नहीं था। सरकार कहती है कि 370 के बाद कश्मीर में कोई घटना नहीं होगी। आखिर वहां पर सिक्योरिटी लैप्स की जिम्मेदारी कौन लेगा?

प्रियंका ने भी जमकर सरकार पर साधा निशाना।

प्रियंका गांधी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अगर हमारे विमानों का नुकसान नहीं हुआ तो सदन में रक्षा मंत्री क्यों नहीं बता देते। इस सदन में सभी के पास सुरक्षा व्यवस्था है। आप जहां जाएंगे, वहां सुरक्षा मिल जाएगी। पहलगाम में 26 परिवार उजड़ गए। 26 लोगों को उनके परिवार के सामने मार दिया गया। 26 बेटे, भाई, पति गुजर गए। इनमें से 25 भारतीय थे सरकार झूठी हो तो सेना कमजोर हो जाती है।ऑपरेशन सिंदूर जब शुरू हुआ, हम सब समर्थन में खड़े हो गए। हमें अपनी सेना पर गर्व है कि उन्होंने वीरता से लड़ाई लड़ी, लेकिन इसका भी श्रेय हमारे पीएम चाहते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button